अय्यर का बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में शायद ही खेलें। इस कारण श्रेयस के कमर की जकड़न बढ़ना बताया गया है। अय्यर की कमर की चोट गंभीर नहीं है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को सुपर-4 चरण के मैच में उनका खेलना संदिग्ध है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में भी उनके खेलने पर संशय छा गया है क्योंकि इसके लिए इसी सप्ताह टीम की घोषणा होनी है। चोट और सर्जरी के कारण लंबे समय बाद टीम से बाहर रहे। श्रेयस ने वापसी पर पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ लीग मैच खेले थे पर कमर की जकड़न बढ़ने के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच से बाहर थे। प्राप्त जानाकरी के अनुसान श्रेयस की कमर में जकड़न है जिससे फील्डिंग के दौरान उन्हें परेशानी होगी हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं बतायी जा रही।

विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम में भी श्रेयस शामिल है पर अब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाये हैं जिससे टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो विश्व कप से पहले उन्हें केवल 2 अभ्यास मैच ही खेलने को मिलेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें