
लखनऊ. अगर आप उत्तर प्रदेश में एलपीजी गैस (LPG Gas) सिलेंडर खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि आपको एलपीजी गैस सिलेंडर (Lpg Gas Cylinder) कितने रुपए में मिल रहा है इसके साथ ही ये भी पता लीजिए कि आप जो गैस सिलेंडर खरीदने जा रहे हैं उस पर जीएसटी चार्ज कितना लग रहा है। आपको बता दें कि इस माह जिन लोगों ने भारतगैस का सिलेंडर लिया उनको गैस सिलेंडर 704 रुपए 28 पैसे का मिला है। जिसमें 17 रुपए 61 पैसे सीजीएसटी (CGST) और 17 रुपए 61 पैसे एसजीएसटी (SGST) चार्ज अलग से लगाया गया है। आपको इस माह गैस सिलेंडर खरीदने के लिए कुल 739 रुपए 50 पैसे चुकाने होंगे।
अगर आप भारतगैस के उपभोक्ता हैं तो आप आसानी से वाट्सएप के माध्यम से गैस सिलेंडर के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1800224344 इस नम्बर को अपने मोबाइल में सेव कर लेना है और वाट्सएप पर अपने गैस कनेक्शन पर रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नम्बर से Hello टाइप करके भेजना हैं। इसके बाद जब आप 1 रिप्लाई करेंगे तो आपके गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी और कुछ दिनों में आपका गैस सिलेंडर होम डिलीवरी के माध्यम से घर पर ही आ जाएगा।