अर्जुन कपूर को जान्हवी कपूर के मुंह से ‘भैया’ सुनने में लगता है अजीब, बतायी ये वजह

श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर ने जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर कपूर को बहनों के रूप में स्वीकार कर लिया. सोनम कपूर की शादी में पिता बोनी और जाह्नवी, खुशी के साथ अर्जुन की फोटो उस शादी की हाइलाइट थी. इसके बाद दोनों करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में साथ नजर आये. अर्जुन कपूर का कहना है कि जब जान्हवी उन्हें ‘अर्जुन भैया’ कहती है, तब उन्हें बहुत अजीब और नया लगता है. क्लब हाउस सेशन ‘द बॉलीवुड फिल्‍म क्‍लब’ के दौरान मॉडरेटर अनिरुद्ध गुहा से बातचीत के दौरान अर्जुन ने कहा कि ‘कॉफी विद करण’ एपिसोड में एक जगह जान्हवी उन्हें ‘अर्जुन भैया’ कहती हैं, जिसे सबटाइटल में ‘ब्रदर अर्जुन’ लिखा गया. इस पर अर्जुन कपूर कहते हैं, ‘यह सुनने में थोड़ा धार्मिक भी लगता है- ब्रदर अर्जुन.’

अभिनेता ने आगे कहा, ‘सच बात यह है कि ‘अर्जुन भैया’ मुझे अभी भी सुनने में बहुत अजीब लगता है, क्योंकि अंशुला मुझे बहुत अलग तरीके से ‘भाई’ बुलाती है. ऐसे में अर्जुन भैया मेरे लिए नया है. इसलिए जब भी जाह्नवी मुझे ऐसा कहती है, तो यह असल में बहुत, बहुत नया सा लगता है मुझे.’

अर्जुन का कहना हैं कि उन्होंने कभी जान्‍हवी से यह नहीं कहा कि वह उन्हें किस नाम से पुकारे. वह कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत ही नेचुरल तरीके से आया है कि जाह्नवी मुझे ‘अर्जुन भैया’ पुकारती है.’

इससे पहले एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा था कि जब उनके पिता बोनी कपूर ने दूसरी शादी की, तब उनके लिए इन सब से गुजरना थोड़ा मुश्‍क‍िल था. स्‍कूल में भी उन्हें उनके दोस्त चिढ़ाते थे कि ‘नई मां कैसी है?’ अर्जुन ने हालांकि, यह भी कहा कि वह इस बात को समझते हैं कि प्‍यार कभी भी हो सकता है. वह अपने पिता से कोई बैर नहीं रखते हैं, लेकिन हां यह भी जरूर है कि श्रीदेवी से शादी करना और उनकी मां मोना शौरी को छोड़ने के बोनी कपूर के फैसले से वह सहमत नहीं थे. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक