
जैश-ए-मोहम्मद के अब तक 7 आतंकी अरेस्ट
धमाके के संदिग्ध उमर मोहम्मद पुलवामा का निवासी है. वह फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि डॉ आदिल का करीबी था. दोनों एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम चैनलों पर सक्रिय रेडिकल डॉक्टर के ग्रुप से जुड़े थे. उमर ने एमडी मेडिसिन किया था. अभी तक जैश ए मोहम्मद के इस मॉड्यूल के 7 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.
Delhi Blast: दिल्ली के LNJP अस्पताल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर: एलएनजेपी अस्पताल (जहाँ ज़्यादातर घायल भर्ती हैं): 011-23233400, Emergency: 011-23239249 एम्स ट्रॉमा सेंटर: 011-26594405 दिल्ली पुलिस आपातकाल: 112 दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष: 011-22910010 or 011-22910011संदिग्ध को कार देने वाले तारिक अहमद की फोटो आई सामने
दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार रात पुलवामा के अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन के पम्पोर इलाके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध पुलवामा जिले के निवासी हैं. तारिक अहमद मलिक (पुत्र गुलाम अहमद मलिक) एटीएम गार्ड है. आमिर राशिद (पुत्र एबी राशिद मीर, वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति, तारिक का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था) और उमर राशिद (पुत्र एबी राशिद मीर) हैं. आमिर और उमर दोनों भाई हैं. जानकारी के अनुसार, तारिक अहमद और आमिर राशिद को श्रीनगर लाया गया है, जबकि उमर राशिद अभी पम्पोर पुलिस स्टेशन में है और उससे पूछताछ जारी है.
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद 3 दिन के लिए लाल किला बंद
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार, 10 नवंबर की शाम हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. ऐसे में क्राइम सीन पर जारी जांच के बीच दिल्ली पुलिस ने लाल किले को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. दिल्ली पुलिस की ओर से सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट को लिखे गए लेटर में लाल किले को तीन दिनों के लिए बंद करने को कहा गया है. इस लेटर में लिखा है कि, “10/11/2025 को दिल्ली के लाल किला चौक के पास नेताजी सुभाष मार्ग पर एक कार में बम-विस्फोट की घटना हुई है. क्राइम सीन की जांच जारी है लेकिन अभी पूरी नहीं हुई है. इसलिए अनुरोध है कि लाल किले को 11/11/2025 से 13/11/2025 तक 3 दिनों के लिए विजिटर्स के लिए बंद रखा जाए.”
उमर मोहम्मद के कार चलाने की संभावना, पुलिस शव के अंगों का डीएनए परीक्षण कर रही है: सूत्र
Delhi Car Blast LIVE Updates: सूत्रों के अनुसार, अब तक की जाँच के आधार पर, इस बात की संभावना है कि उमर मोहम्मद ही कार चला रहा था. उसके शरीर के कुछ अंग मिले हैं, जिनकी पहचान की पुष्टि के लिए दिल्ली पुलिस उनका डीएनए परीक्षण कर रही है.
दिल्ली में विस्फोट के बाद महाराष्ट्र के पुणे में भी हाई अलर्ट
Delhi Blast: दिल्ली में विस्फोट के बाद महाराष्ट्र के पुणे में भी हाई अलर्ट है. पुणे रेलवे स्टेशन पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सघन जांच की जा रही है. पुणे पुलिस और रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद यातायात प्रतिबंध
Delhi Blast Updates: दिल्ली के लाल किले इलाके में सोमवार शाम हुई कार बम विस्फोट की घटना के बाद दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पुरानी दिल्ली क्षेत्र में कड़े यातायात प्रतिबंध लगाए हैं. खुफिया सूत्रों के अनुसार, यह विस्फोट आतंकी गतिविधि का हिस्सा हो सकता है, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कुछ लोग घायल हुए. जांच के लिए 11 नवंबर को चट्टा रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध तथा डायवर्जन लागू रहेंगे. यह प्रतिबंध सुबह 6:00 बजे से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन मार्गों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें.
फिदायीन हमला हो सकता है दिल्ली धमाका, जांच एजेंसियों को शक
Delhi Blast: एजेंसियों को शक है कि लाल किले के पास हुआ धमाका फिदायीन हमला हो सकता है. जांच एजेंसियां हर एंगल से इस हमले की जांच कर रही है.
अमरोहा के दो दोस्तों की मौत, बीमार रिश्तेदार से आए थे मिलने के लिए
Delhi Blast Updates: दिल्ली ब्लास्ट मे अमरोहा के दो दोस्तों की मौत हो गई है. इनके नाम लोकेश अग्रवाल और अशोक कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ये दोनों कल दिल्ली में अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए अस्पताल गए थे. मृतक लोकेश और अशोक दोनों आपस मे दोस्त थे. लोकेश ने अशोक को फोन करके लाल किला मेट्रो स्टेशन पर बुलाया था.
Delhi Blast: पुलवामा में 3 लोगों को पकड़ा गया, गाड़ी को बेचने में थे शामिल
Delhi Blast: दिल्ली कार विस्फोट मामले में तीन संदिग्ध पुलवामा ज़िले, थाना-अवंतीपोरा से पकड़े गए हैं.
संदिग्धों की जानकारी इस प्रकार है:
1. तारिक अहमद मलिक (गुलाम अहमद मलिक का पुत्र) (एटीएम गुरद)
2. आमिर राशिद (अब्दुल राशिद मीर का पुत्र) (वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति और तारिक का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था)
3. उमर राशिद (अब्दुल राशिद मीर का पुत्र)
तीनों ज़िले पुलवामा के रहने वाले हैं.
लाल किला तीन दिनों तक बंद किया गया
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद सुरक्षा कारणों के चलते लाल किला तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि सोमवार शाम को हुए इस धमाके में 9 लोगों को मौत हो गई है.
CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
Lal Quila Blast: लाल किले के पास हुए बम धमाके की जांच तेजी से की जा रही है. घटना स्थल पर लगे CCTV फुटेज पुलिल खंगालने में लगी हुई है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
NIA को सौंपी जा सकती है जांच
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले में हुए बम धमाके की जांच NIA को सौंपी जा सकती है. इस वक्त स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही है.
Lal Qila Blast: कौन है संदिग्ध हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद
Lal Qila Blast: सामने आई जानकारी के अनुसार संदिग्ध हमलावर उमर अल फलाह मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के रूप में कार्यरत है. ये मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में स्थित है. उमर डॉ. आदिल के करीबी सहयोगी था.
Delhi Red Fort Blast: उमर मोहम्मद चला रहा था गाड़ी, धमाके के बाद दूर जाकर गिरा था हाथ
Delhi Red Fort Blast: सूत्रों के अनुसार अब तक जांच के हिसाब से इस बात की पूरी संभावना गाड़ी उमर मोहम्मद चला रहा था. धमाके के बाद उसका एक हाथ दूर जाकर गिरा था. कुछ बॉडी पार्ट्स भी मिले है. डीएनए जांच के बाद इस चीज की पुष्टि होगी कि क्या ये उमर मोहम्मद ही था. दिल्ली पुलिस DNA की जांच करवा रही है.
Delhi Blast: लालकिला के पास हुए आतंकी हमले के संदिग्ध हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद की पहली तस्वीर सामने आई
लालकिला हमले के संदिग्ध कार सवार हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद की पहली तस्वीर सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि उमर ने ये धमाका किया था.
Delhi Blast Red Fort: कनाडा ने विस्फोट पर जताया शोक, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
Delhi Blast Red Fort: भारत में कनाडा के उच्चायोग ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इस धमाके को उन्होंने बेहद दर्दनाक बताया. उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर लिखा, “कनाडा आज नई दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है.”
एक अन्य संदेश में उच्चायोग ने भारत में मौजूद कनाडा के नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर भी साझा किए. उन्होंने बताया कि यदि किसी कनाडाई नागरिक को आपात सहायता की आवश्यकता हो तो वह ग्लोबल अफेयर्स कनाडा के इमरजेंसी वॉच एंड रिस्पांस सेंटर से संपर्क कर सकता है.
Delhi blast: पुलवामा, फरीदाबाद, अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर… लाल किला हमला ऐसे किया गया?
Delhi blast: दिल्ली के लाल किले पर हुए बम धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अब भी घायल बताए जा रहे हैं. इस ब्लास्ट को लेकर कई तरह के सवाल अब भी बरकरार हैं, धमाके के तार फरीदाबाद से लेकर पुलवामा तक मिल रहे हैं. साथ ही शुरुआती रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ था. एनआईए समेत देश की तमाम जांच एजेंसियां हमले के पीछे की असली वजह और उन लोगों की तलाश कर रही हैं, जिन्होंने इसे अंजाम दिया. लाल किले पर हमला कैसे किया गया और इसे लेकर अब तक कौन कौन से कनेक्शन जुड़ रहे हैं, आइए जानते हैं.
Delhi Blast Red fort: दिल्ली-एनसीआर के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट
Delhi Blast Red Ffort: दिल्ली-एनसीआर के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट जारी किया है. सोमवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. उत्तर रेलवे ने सोमवार को कहा कि नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है और यात्रियों को असुविधा पहुंचाए बिना सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं.
Delhi Blast LIVE: लालकिले के पास से मिले गाड़ियों के टुकड़े
Delhi Blast LIVE: दिल्ली के लालकिले के पास हुए बम धमाके में कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं. सुबह घटनास्थल के पास से कई गाड़ियों के टुकड़े मिले हैं.
Delhi Blast Red Fort: दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में सुरक्षा कड़ी
लखनऊ: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट के बाद लखनऊ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.
#WATCH | दिल्ली: कल शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
FSL और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। pic.twitter.com/XwRa5qo7FW
चुनावी राज्य बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर एटीएस की निगरानी
Delhi Blast Red Fort: दिल्ली में लाल किले के नजदीक सोमवार को हुए विस्फोट के बाद कई राज्यों ने अपने यहां अलर्ट जारी कर दिया है. लाल किले के नजदीक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में हुए भीषण बम विस्फोट के बाद चुनावी राज्य बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया है, खासकर बिहार में, जहां विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 11 नवंबर को हो रहा है.बिहार पुलिस मुख्यालय ने तुरंत राज्यव्यापी हाई अलर्ट जारी कर दिया और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय कर दिया.
दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के होटल्स में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस की टीम ने सभी होटल्स के रजिस्टर चेक किए और इस दौरान पुलिस को 4 लोगों पर शक हुआ. चारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
हमले में एएनएफओ (अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल) का इस्तेमाल किया
Delhi blast case: उमर मोहम्मद कार में था. उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी. सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद में हुई गिरफ्तारियों के बाद उमर मोहम्मद ने घबराहट में हमले की योजना बनाई. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कार में एक डेटोनेटर रखा और इस आतंकी वारदात को अंजाम दिया. हमले में एएनएफओ (अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल) का इस्तेमाल किया गया था.
Delhi Blast News Live: कार चलाने वाला 3 घंटे तक पार्किंग में i20 कार में ही बैठा रहा
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक कार चलाने वाला तीन घंटे तक पार्किंग में i20 कार में ही बैठा रहा. वो 1 सेकंड के लिए भी i20 कर से नहीं उतरा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार चालक पार्किंग में या तो किसी का इंतजार कर रहा था या इंस्ट्रक्शन की वेट कर रहा था.















