असम में बड़ी लापरवाही: सिलचर एयरपोर्ट पर 300 यात्री कोरोना टेस्ट करवाए बिना हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बावजूद कई लोग गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं। असम के सिलचर एयरपोर्ट पर बुधवार को 300 यात्री बिना कोरोना की जांच करवाए भाग गए, जबकि टेस्टिंग जरूरी है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच असम में एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना जरूरी किया गया है। लेकिन सिलचर एयरपोर्ट पर जगह कम होने की वजह से पास के टिकोल मॉडल अस्पताल में यात्रियों को जांच के लिए ले जाया जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 690 लोग सिलचर एयरपोर्ट पर उतरे थे। इनमें से 189 की टेस्टिंग हो पाई, जिनमें 6 पॉजिटिव निकले। एक अधिकारी ने बताया कि 300 लोगों के बिना टेस्ट करवाए भागने की घटना की की जांच की जा रही है। पुलिस भागने वाले यात्रियों का पता लगा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

असम में बुधवार को कोरोना का 1,665 केस आए
असम में बुधवार को कोरोना के 1,665 नए केस सामने आए। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 2.68% और कुल एक्टिव केस 9,048 हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार से सख्ती शुरू कर दी है। पूरे राज्य में बाजारों, दुकानों और रेस्टोरेंट्स को शाम 6 बजे तक बंद कर देने के आदेश हैं।

खबरें और भी हैं...