‘असहनीय दर्द में हूं…’, करूर भगदड़ पर एक्टर विजय का पहला बयान, जानें और क्या कहा

Actor Vijay Karur Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग इस भगदड़ में घायल हो गए हैं. जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस हादसे पर एक्टर विजय की पहला रिएक्शन सामने आया है. तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) नेता और अभिनेता विजय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- मैं बहुत दुखी हूं. मेरा दिल टूट गया है. असहनीय पीड़ा और दुःख से तड़प रहा हूं.जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. विजय ने आगे लिखा कि करूर में अपनी जान गंवाने वाले हमारे प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. तमिलनाडु के करूर जिले में एक्टिंग से राजनीति की दुनिया में आए फेमस एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मच गई है. तमिलनाडु के प्रभारी डीजीपी जी वेंकटरमन ने कहा कि अब तक हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई. इनमें 12 पुरुष और 16 महिलाएं हैं. साथ ही 10 बच्‍चों की भी मौत हुई है, इनमें 5 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं. कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के करूर में शनिवार को विजय की एक रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. बताया गया कि विजय को देखने के लिए यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. फिलहाल करूर में स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिश जारी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक