अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में खौफनाक मर्डर: प्रेमी ने नर्सिंग छात्रा का रेत डाला गला, मरने तक VIDEO बनाते रहे लोग, लेकिन…

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में 18 वर्षीय नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी की उसके प्रेमी अभिषेक कोश्टी ने सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली वारदात अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में हुई, जिसे एक प्रत्यक्षदर्शी ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हत्या के बाद आरोपी ने खुदकुशी की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा और फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. 

Narsinghpur nursing student murder case: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में सोमवार को एक 18 वर्षीय नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह वीभत्स घटना अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट के पास हुई, जहां आरोपी अभिषेक कोश्टी ने चाकू से हमला किया. वारदात का वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में कैद हुई निर्ममता, कोई नहीं आया बचाने

वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों लोगों की मौजूदगी में आरोपी युवक ने लड़की का गला रेत दिया. किसी ने भी बीच में आकर उसे रोकने या पीड़िता की मदद करने की कोशिश नहीं की. हत्या के बाद आरोपी ने खुदकुशी की भी कोशिश की, लेकिन असफल रहा और मौके से फरार हो गया. 

प्रेम संबंध में खटास बनी जानलेवा

पुलिस के अनुसार, संध्या और अभिषेक पिछले दो वर्षों से रिलेशनशिप में थे, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच तनाव चल रहा था. आरोपी इसी तनाव के चलते अस्पताल पहुंचा और हमला कर दिया. 

एसपी मृगाखी डेका ने बताया, “दोनों एक-दूसरे को जानते थे और करीब दो साल से प्रेम संबंध में थे. आरोपी ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.”

गिरफ्तारी और जांच

हत्या के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वीडियो फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज