अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई, परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा

मंगलौर। नगर के लंढौरा रोड स्थित एक अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया। बाद में ग्रामीणों ने किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने की बात कहकर अंतिम संस्कार कर दिया।

मुंडलाना निवासी युवक की शादी करीब 10 महीने पूर्व युवती के साथ हुई थी। प्रसव पीड़ा के दौरान वह नगर के लंढौरा रोड स्थित एक जच्चा बच्चा केंद्र में पहुंची। परिजनों का आरोप है कि उसे मौके पर मौजूद स्टाफ ने गलत इंजेक्शन लगाया। जिसके कारण जच्चा व बच्चा दोनों की ही मौत हो गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि उनके यहां महिला को बाद में लाया गया। दूसरे अस्पताल में ही उसका उपचार हुआ था, लेकिन ग्रामीणों ने वहां पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। जिसके बाद ग्रामीण दोनों शव लेकर बिना किसी कार्रवाई की जाने की बात कहते हुए गांव ले गए। मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई जिसमें यही फैसला हुआ कि इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई न की जाए। बताया गया है कि लंढौरा रोड पर एक ही नाम के मिलते-जुलते नामों से प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों तथा महिला के परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। जिसके चलते वह शवों को अपने साथ ले गए हैं।

खबरें और भी हैं...