नई दिल्ली, (हि.स)। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमत में 95 पैसा प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नई दर शनिवार सुबह से लागू हो गई है। आईजीएल का कहना है कि नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी के कारण यह फैसला करना पड़ा। उधर, बड़ी राहत की बात यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत पिछले कुछ माह से स्थिर है।
अब राजधानी दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसी के साथ सीएनजी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 82.12, गुरुग्राम में 87.89 रुपये, रेवाड़ी में 89.57 रुपये, राजस्थान के अजमेर, पाली में 89.83 रुपये, हरियाणा के करनाल, कैथल में 88.22 रुपये, यूपी के मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में 86.79 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। इससे पहले 8 अक्टूबर को सीएनजी की कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया था।