आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जाइंट्स ओर रॉयल्स में होगी टक्कर, जानें दोनों का टीमों का प्लान

शाम 7.30 बजे से शुरु होगा मुकाबला
लखनऊ  । लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आईपीएल में शनिवार शाम को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी। दोनो ही टीमों के बीच ये मुकाबला रोमांचक होना तय है। रॉयल्स जहां अंक तालिका में नंबर एक पर है, वहीं लखनऊ की टीम चौथे नंबर पर है। रॉयल्स ने इस सत्र में अब तक आठ मैचों में से सात जीते हैं और उसके 14 अंक हैं। वहीं दूसरी ओर लखनऊ आठ मैचों में पांच जीत के साथ ही 10 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है। रॉयल्स के बल्लेबाज और गेंदबाज जबरदस्त लय में हैं। ऐसे में उसे हराना लखनऊ के लिये बेहद कठिन होगा।


रायल्स टीम इस सत्र में केवल एक मुकाबला ही हारी है। पिछले तीन मैच लगातार जीतकर उसके हौंसले बुलंद हैं। उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन अबतक अच्छा रहा है। उसके युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अबतक आठ मैचों में 318 रन बनाये हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपना फार्म हासिल कर लिया है। यशस्वी ने मुम्बई के खिलाफ 60 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए थे।
टीम के पास यशस्वी और जोस बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायेर जैसे बल्लेबाज हैं। निचले क्रम पर रोवमैन पॉवेल और ध्रुव जुरेल भी बेहतर बल्लेबाजी करते हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और संदीप शर्मा संभालेंगे। स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल और आर अश्विन के पास रहेगी। चहल ने इस सत्र में अबतक शानदार प्रदर्शन कर 13 विकेट लिए हैं।


वहीं दूसरी ओर पिछले दो मैचों में मिली जीत से लखनऊ की टीम इस मैच में बढ़े हुए मनोबल से उतरेगी। उसका लक्ष्य ये मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पक्की करना रहेगा।


टीम की बल्लेबाजी कप्तान के एल राहुल के अलावा
क्विंटोन डिकॉक पर रहेगी। मध्यक्रम में उसके पास मार्कस स्टोइनिस जैसा बल्लेबाज है। स्टोइनिस ने पिछले मैच में शतक लगाकर लय हासिल कर ली है। 

टीम की गेंदबाजी
देवदत्त पड्डिकल, निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा को हालांकि बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में लखनऊ खेमा तेज गेंदबाज मयंक यादव के फिट होने की दुआ कर रहा होगा जो पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे हैं। टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव अगर फिट हुए तो लखनऊ की गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी। मयंक शुरुआती तीन मैचों के बाद चोटिल होने के कारण बाहर हो गये थे। मयंक अगर नहीं खेलते हैं तो गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहसिन खान और स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई के पास रहेगी।


दोनो ही टीमों की संभावित अंतिम ग्यारह
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल


लखनऊ सुपर जाइंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक