आईपीएल 2024: मुंबई इंडियंस के साथ दोबारा जुड़े हार्दिक पांड्या, जानिए अब कौन संभालेंगा गुजरात टाइटंस की कमान

 मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड लगभग कंफर्म हो चुका है। अपने पहले ही सीजन की चैम्पियन और पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम गुजरात टाइटंस ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रेड करने का फैसला कर लिया है। हार्दिक पांड्या एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापस लौटने वाले हैं। जबकि अपने शुरुआती लगातार दो सीजन आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल संभाल सकते हैं।

स्वैप ट्रेड से मुंबई में शामिल हुए हार्दिक पांड्या

गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने एक खिलाड़ी को स्वैप करके हार्दिक पांड्या को वापस लिया है। हालांकि, हार्दिक के बदले कौन-सा खिलाड़ी गुजरात में शामिल हुआ है। इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इससे पहले माना जा रहा था कि दोनों टीमें अपने-अपने कप्तानों को एक-दूसरे के साथ ट्रेड कर रही हैं। जिसके मुताबिक रोहित शर्मा गुजरात की और हार्दिक मुंबई की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही एक खबर यह भी सामने आई थी कि हार्दिक को जोफ्रा आर्चर के साथ स्वैप किया जाएगा।

पहले ही सीजन में गुजरात को बनाया चैम्पियन

हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल ट्रॉफी जीताई। जबकि अगले साल भी खिताबी मुकाबले तक पहुंचाया। जहां गुजरबात की टीम को आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा अगर हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने ऑलराउंड खेल दिया है। इस दौरान 123 मैचों में उनके बल्ले से 2309 रन और गेंद से 53 विकेट हासिल किए।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक