आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे शुभमन, जानिए कौन है पहले नंबर पर कायम

विराट और रोहित शीर्ष दस में शामिल

दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा शीर्ष दस में शामिल हो गये हैं। वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (759 अंक) के साथ ही दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। यह उनके अब तक के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। अब शुभमन से आगे केवल 863 अंक लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ही हैं। शुभमन को एशिया कप में दो अर्धशतक लगाने का लाभ मिला है। भारत के तीन खिलाड़ियों ने रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ।

कप्तान रोहित और विराट को दो-दो स्थान का लाभ हुआ है और वह आठवें और नौवें स्थान पर आ गये हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक भी बनाया जबकि विराट पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की बदौलत रैंकिंग में आगे बढ़े हैं।

वहीं केएल राहुल और ईशान किशन दो स्थान के लाभ के साथ ही 22वें स्थान पर आ गये हैं। एशिया कप के दो मैचों में नौ विकेट लेने के बाद स्पिनर कुलदीप यादव पांच स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एकदिवसीय में वापसी करते हुए आठ स्थान ऊपर 27वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाज़ों की रैंकिंग में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 21 स्थान आगे आकर 56वें) और ऑलराउंडरों में भी चार स्थान ऊपर छठे स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग के शीर्ष 10 में पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज हैं। जिसमें पाक कप्तान बाबर आजम नंबर एक पर हैं वह शुभमन पर 100 से अधिक रेटिंग अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं।

पाक के ही इमाम-उल-हक और फखर जमान पांचवें और दसवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका में कप्तान तेम्बा बावुमा अपने पिछले आठ वनडे मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाकर शीर्ष 10 के करीब पहुंच गए हैं। वह 21 स्थान आगे बढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू