आकाशीय बिजली की चपेट से पिता–पुत्र की मौत


–चौबेपुर क्षेत्र में घटना से सनसनी का माहौल, विधायक ने लिया संज्ञान

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। घर से खेतों पर गए पिता–पुत्र अब जिंदा नहीं लौट सकेंगे। दरअसल, आकाशीय बिजली की चपेट से उनकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के पचोर अंतर्गत रघुनाथपुरवा गांव के रहने वाले ओम प्रकाश कठेरिया (45) और उनका पुत्र अंश कठेरिया (14) मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे खेतों की तरफ गए थे। काफी समय तक वे नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान पिता–पुत्र अचेत अवस्था में खेतों पर पाए गए। आनन–फानन उन्हें निकटतम अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें सीधा हैलेट रिफर कर दिया गया। गंभीर अवस्था में हैलेट पहुंचे पिता–पुत्र को चिकित्सीय परीक्षण में मृत घोषित कर दिया गया। इससे कोहराम मच गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से पिता–पुत्र की मौत हुई है। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। घटना की जानकारी पर स्थानीय विधायक मोहित सोनकर ने संवेद व्यक्त कर शीघ्र मौके पर पहुंच मदद का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक