आकाश बनकर धोखा, शादी के बाद महिला को बंधक….फिर शुरू हुआ दरिंदगी का असल खेल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विवाहित महिला के साथ 5 लोगों ने पूरे एक साल तक यौन शोषण किया। एक साल पहले महिला अपने बच्चे के साथ मायके से चली गई थी। इसके बाद उसने एक युवक से शादी की, लेकिन बाद में पता चला कि जिस युवक से उसने शादी की थी, वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय का था।

महिला के अनुसार, शादी करने वाले युवक ने अपनी असली पहचान छिपाई थी। इतना ही नहीं, उसने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर महिला को पूरे एक साल तक प्रताड़ित किया। यह मामला जिले के मुरसान थाना इलाके का है। एक दिन महिला किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचने में सफल रही और अपनी मां को पूरी घटना बताई।

एक साल तक प्रताड़ना और डर

पीड़िता ने बताया कि उसने आकाश नाम के युवक से शादी की थी। लेकिन जल्द ही उसे पता चला कि युवक का असली नाम आकाश नहीं है और वह मुस्लिम समुदाय का है। आरोपी ने महिला को अपने घर में बंद कर दिया और अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर हर दिन उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने बताया, “हर दिन मेरा बलात्कार होता था। कई बार मैं वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई।”

उसने यह भी कहा कि आकाश के भाई नौशाद उसे जान से मारने की धमकी देते थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

पीड़िता की मां का बयान

पीड़िता की मां ने बताया कि एक साल पहले उनकी बेटी घर से चली गई थी और काफी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चला। हाल ही में बेटी ने फोन करके बताया कि हाथरस के गेट थाना क्षेत्र के आकाश नामक युवक ने उससे शादी की थी। बाद में पता चला कि युवक ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर शादी की थी। जब बेटी घर लौटने की बात करने लगी, तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया और उसके साथ हर रोज यौन शोषण होता रहा। पीड़िता की मां ने न्याय की मांग करते हुए कहा, “हमें हमारी बेटी के लिए न्याय चाहिए।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक