पौड़ी। गढ़वाल विवि प्रशासन की उपेक्षा से आहत पौड़ी परिसर के छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के पहले दिन छात्रों ने परिसर के प्रशासनिक भवन में सांकेतिक तालाबंदी की। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही परिरसर की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। परिसर निदेशक प्रो. आरएस नेगी का कहना है कि छात्रों की मांगों के संबंध में विवि प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। छात्रों की मांग पर परिसर में सीसीटीवी लगाए जाने के लिए टीम सर्वे के लिए पहुंच चुकी है।
गुरुवार को पौड़ी परिसर में छात्रों ने परिसर छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया है। पूर्व विवि प्रतिनिधि मोहित सिंह व छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने कहा कि विवि प्रशासन से परिसर की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है, लेकिन प्रशासन परिसर की समस्याओं का निस्तारण करने के बजाय परिसरों को बंद करने की साजिश रच रहा है। मोहित सिंह ने कहा कि परिसर में वाईफाई की सुविधा, सीसीटीवी लगाए जाने, शिक्षकों व कर्मचारियों के रिक्त पदों पर तैनाती किए जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन विवि प्रशासन केवल बिड़ला परिसर तक ही सीमित है। पौड़ी परिसर में अध्ययनरत छात्र मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में आकाश रावत, दीपक, निशा, कामनी, अमित, नीरज, शुभम आदि शामिल थे।
खबरें और भी हैं...
देहरादून : खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, चार की बची जान
उत्तराखंड, देहरादून
पहाड़ों पर गिर रही बर्फ ने बढ़ाई कंपकपी : शीतलहर के आगोश में उत्तर भारत
उत्तराखंड, दिल्ली, बड़ी खबर
देहरादून में आदर्श आचार सहिंता लागू: बिना अनुमति के सभा पर रोक
उत्तराखंड, देहरादून
हरिद्वार: कूड़ा फेंकने गई थी युवती, खेत में बेहोश मिली, दो गिरफ्तार
उत्तराखंड, क्राइम, हरिद्वार