आखिर क्यों हुई दोस्ती शर्मशार : दो तरह की शराब पिलाकर अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट, खोड़ा पुलिस ने किया घटना का खुलासा

गाजियाबाद।   जनपद गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की जीवन लीला दो तरह की शराब पिलाकर समाप्त कर दी। इस सूचना के बाद खोड़ा पुलिस लगातार इस गुत्थी को सुलझाने में लगी थी कि यह मामला सामान्य मृत्यु का है या सोची समझी हत्या का जिसमें कुछ ही दोनों की खोड़ा पुलिस की मेहनत रंग लाई और अपराधी को ढूंढ कर उसे सलाखों के पीछे भेजा।


मामूली कहासुनी और फिर मौत का तांडव

दरअसल 21 मार्च की सुबह खोड़ा थाना क्षेत्र के मधु विहार में रहने वाले गजराज सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान में किरायेदार नेतराम शर्मा (निवासी चंदनपुर, फर्रुखाबाद) अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया, फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया और छानबीन शुरू की। पहली नजर में यह सामान्य मौत लग रही थी, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से पड़ताल की, तो इस मृत्यु के पीछे एक भयावह साजिश का पर्दाफाश हुआ।

आखिर क्यों हुई दोस्ती शर्मशार

मृतक नेतराम और आरोपी सुधीर शर्मा न केवल मित्र थे, बल्कि उनका पृथक गांव चंदनपुर,बरापुर फर्रुखाबाद) भी एक दूसरे के पास ही था। वे मधु विहार में किराए के एक ही कमरे में रहते थे, लेकिन दोनों की आदतें एक-दूसरे से मेल नहीं खाती थीं। नेतराम होटल से खाना मंगाकर खाता था, जबकि सुधीर खुद कमरे में भोजन पकाता था। वही नेतराम कभी-कभी कमरे पर अपने अन्य दोस्तों को भी बुला लिया करता था। इसी छोटी-छोटी बात ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी। जिसको लेकर उनके बीच पहले गाली गलौज होना शुरू हो गई। वहीं 15 मार्च की रात जब नेतराम ने फिर से सुधीर को कमरे में खाना बनाने से रोका और नशे की हालत में अपशब्द कहे, तो सुधीर के मन में बदले की आग भड़क उठी। वह जानता था कि अत्यधिक दो तरह की शराब किसी की जान ले सकती है जिसको लेकर उसने पहले कभी पेपर में भी पढ़ा था और लोगों से भी सुना था। उसने नेतराम को विश्वास में लेकर उसे देशी और विदेशी शराब का घातक मिश्रण पिला दिया। जब नशे में धुत्त नेतराम अचेत हो गया, तब सुधीर ने नेतराम के ऊपर कंबल डालकर एवं कमरे का ताला लगाकर उसे अचेत अवस्था में छोड़ गया जिससे नेतराम की दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई।


कड़ी मेहनत के बाद खोड़ा पुलिस ने किया पर्दाफाश

नेतराम की हत्या के बाद खोड़ा पुलिस लगातार उसके साथी सुधीर की तलाश कर रही थी। चश्मदीद के मुताबिक आखरी बार सुधीर को ही कमरे का ताला लगाते हुए देखा गया था। जिसके बाद नेतराम भी नहीं देखा गया था वहीं से पुलिस ने बारीकी से जांच की और इस हत्या का खुलासा करते हुए 29 मार्च की सुबह अहिल्याबाई गेट के पास से पुलिस ने सुधीर शर्मा को धर दबोचा वहीं पुलिस अब सुधीर के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन