आगरा : ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय घर में लगी आग….चपेट में आकर दंपति की झुलसकर मौत

लक्ष्मी नगर में हुई घटना का मामला

लखनऊ। यूपी के आगरा जिले के लक्ष्मी नगर में एक मकान में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटे देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जबतक आसपास के लोग आग बुझाने पहुंचे कि इससे पहले दंपति की झुलसकर मौत हो गई।

दोनों लोगों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दमकल कर्मियों की मदद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले घर में रखी पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गई। पुलिस घायल दंपति को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आगरा जिले के लक्ष्मी नगर निवासी भगवती प्रसाद व उनकी पत्नी उर्मिला अपने बेटे प्रमोद अग्रवाल के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि रोज की तरह प्रमोद घर में चार्जिंग के लिए ई-रिक्शा में लगी बैटरी को चार्ज कर रहा था कि इसी दौरान शार्ट सर्किट से ई-रिक्शा में आग लग गई।
बताया जा रहा आग इतनी भीषण थी कि पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। घर में मौजूद भगवती प्रसाद और उनकी पत्नी उर्मिला आग बुझाने के लिए आगे बढ़े कि आग की लपट इतनी तेज थी कि दंपति बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल दंपति को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस और दमकल कर्मी के अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस पड़ताल करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक