आगरा में दिवाली पर सनसनी: पड़ोसी ने 70 वर्षीय महिला की गला रेतकर की हत्या

आगरा : बच्चों के विवाद में दिनदहाड़े पड़ोसी युवक ने गला रेतकर एक वृद्धा की हत्या कर दी. वारदात सोमवार को दीपावली के दिन सिकंदरा इलाके के रुनकता में हुई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

मामला सोमवार दोपहर बाद का है. सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता में 70 वर्षीय फिरदौस अपने घर के बाहर बैठी थीं. तभी पड़ोसी इमरान वहां आया. उसके हाथ में चाकू था. इमरान ने अचानक फिरदौस पर हमला बोल दिया. उसने दिनदहाड़े फिरदौस का गला रेत डाला. इससे मौके पर ही वृद्धा की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.

वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि परिजन से पूछताछ में यह बात सामने आई कि रविवार को फिरदौस का इमरान के बच्चों के साथ कुछ विवाद हुआ था. फिरदौस ने इमरान को बुरा-भला बोल दिया था.

एसीपी ने बताया कि इससे इमरान रंजिश मान बैठा था. इसी के तहत प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

खबरें और भी हैं...