वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज लोकसभा में Union budget-2022 पेश करेंगी। यह मोदी सरकार का दसवां बजट है और इस बार भी यह पेपरलेस बजट होगा। सोमवार को बजट आने से पहले शेयर बाजार में जबर्दस्त रैली दिखी थी। आज भी BSE के सेंसेक्स में 550 अंक ऊपर की तेजी आई, तो वहीं निफ्टी 17,500 के करीब खुला। सोमवार को इकोनॉमिक सर्वे 2022 से बाजार में तेजी का अनुमान था। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 1.4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। सोमवार को Sensex 813 अंक चढ़कर 57,845 पर बंद हुआ।
जनवरी 2022 शेयर बाजार के लिए बेहतर
मौजूदा साल 2022 में अगर बाजार का रुख देखें तो जनवरी Share Market के लिए बेहतर साबित हुआ है। बाजार में पाजिटिव और निगेटिव दोनों ही फैक्टरों की मौजूदगी है। देश में कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण के चलते, कुछ राज्यों में पाबंदियां भी लगी हैं, इस वैरिएंट को लेकर ग्लोबल कंसर्न भी बना हुआ है। साथ ही अनुमान है कि यूएस फेड इस साल तीन बार ब्याज दरें बढ़ा सकता है, जबकि महंगाई भी एक अहम कंसर्न बना हुआ है। वहीं अगर पाजिटिव फैक्टर्स के ओर देखे तो मार्केट में एक बार फिर विदेशी इन्वेस्टर्स का पैसा आने लगा है। साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी सपोर्ट कर रहा है और कारपोरेट अर्निंग में सुधार के बीच इकोनामिक रिकवरी भी जारी है।
LIVE Stock Market Today Update:
– बजट से पहले सिगरेट के शेयर सपाट कारोबार कर रहे हैं। आईटीसी 0.2 फीसदी, वीएसटी इंडस्ट्रीज 0.2 फीसदी बढ़ा जबकि गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया 0.3 फीसदी गिर गया। बजट में निवेशक टैक्स/सेस की दरों पर नजर रखेंगे। पिछले 2 साल से सरकार ने सिगरेट पर कोई टैक्स/सेस नहीं बढ़ाया है। विश्लेषकों का कहना है कि ऐसे में टैक्स/सेस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी से सिगरेट की कीमत में इजाफा होगा, जिसका असर वॉल्यूम पर पड़ सकता है।
– बाजार में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स में 700 अंकों का उछाल है, सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक में 3.6फीसदी की तेजी है। वहीं निफ्टी बैंक 1.67 फीसदी उछलकर 38,609.80 पर पहुंच गया है।
– वित्त मंत्री ने आज सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट की घोषणा से पहले वित्त राज्य मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। संसद में बजट सत्र कल शुरू हुआ, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई।
– बाजार खुलते ही बैंक शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इंडसइंड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी है।
– आम बजट से पहले शेयर बाजार हरे निशान में खुले हैं। Sensex में 510 अंकों से ज्यादा का उछाल है, तो वहीं Nifty50 भी 17495 अंकों के पार पहुंचा है।
– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय से निकल गई हैं। उनके हाथ में पारंपरिक ‘बहि खाता’ की जगह टैब दिखा। मंत्री टैब के माध्यम से संसद में बजट-2022 पेश करेंगी और पढ़ेंगी।
– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बाद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत कराड भी वित्त मंत्रालय पहुंचे हैं। आम बजट-2022 (Aam Budget-2022) की घोषणा आज सुबह 11 बजे होनी है।
– Union Budget-2022 से पहले बाजार Share Market उछाल रहने की संभावना है। सोमवार को भी बाजार में जबर्दस्त रैली दिखी थी।
– वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने एक बयान में कहा है कि वित्त मंत्री हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप समावेशी बजट पेश करेंगी। इसका फायदा सभी को होगा आज के बजट से सभी क्षेत्रों को उम्मीदें रखनी चाहिए
– आज संसद में Union Budget-2022 पेश किया जाएगा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय पहुंच गई हैं।
– Union budget-2022 पर सबकी निगाहें है। Share Market को बजट से काफी उम्मीदे हैं। बजट से पहले सोमवार को बाजार में जबर्दस्त रैली दिखी। आर्थिक सर्वेक्षण के बाद मार्केट में 1.4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया।