आज से सफर हुआ महंगा : फरीदाबाद से दिल्ली व नोएडा जाना हुआ महंगा, नए टोल रेट लागू

फरीदाबाद । फरीदाबाद में नेशनल हाईवे पर बदरपुर बॉर्डर पर फ्लाईओवर से दिल्ली आना-जाना सोमवार से मंहगा हो गया है। सराय ख्वाजा टोल पर कार और छोटे वाहनों को छोडक़र सभी तरह के वाहनों को नए रेट के हिसाब से टोल देना होगा। कार और छोटे वाहनों को सिंगल यात्रा पर छूट दी गई है। लेकिन मल्टीपल यात्रा करने पर उनको दो रूपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। जिन वाहन चालकों ने तीन हजार रूपए वाला पास बनवाया हुआ है। उन वाहनों पर इसका कोई असर नहीं पडेगा। वहीं हल्के कमर्शियल वाहनों और भारी वाहनों के लिए सिंगल यात्रा के साथ ही मल्टीपल यात्रा के रेट भी बढ़ाए गए हैं। घरेलू कार और छोटे वाहनों को पहले मल्टीपल यात्रा पर 52 रूपए देने होते थे। लेकिन अब उनको 53 रूपए का चार्ज देना होगा। वहीं मंथली पास बनवाने पर भी 16 रूपए का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। लाइट कमर्शियल व्हीकल की सिंगल यात्रा पर एक रूपए, मल्टीपल यात्रा पर दो रूपए और मंथली पास पर 23 रूपए बढ़ाए गए है।

इन वाहनों को मंथली पास के लिए अब 1567 रुपयों की जगह 1590 रुपए चुकाने होंगे। इनको एक यात्रा पर 52 की बजाय 53 और एक से अधिक यात्रा पर 78 की जगह 80 रुपए देने होंगे। भारी वाहनों को सिंगल यात्रा पर दो रुपए और मंथली पास पर 48 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा इन नई टोल दरों के असर सबसे ज्यादा दिल्ली और नोएड़ा जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। एनएचआई के अनुसार, रोजाना करीब पांच हजार छोटे-बड़े वाहन इस टोल से गुजरते हैं। जो बदरपुर फ्लाईओवर और बाईपास का प्रयोग दिल्ली और नोएड़ा में जाने के लिए करते है। फरीदाबाद हरियाणा का एक प्रमुख और सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है, जो ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, रेफ्रिजरेटर और कपड़ा, फर्नीचर और स्पेयर पार्ट बनाने के लिए जाना जाता है। जिसके कारण रोजाना भारी संख्या में माल वाहन वाहनों का यहां से आना जाना होता है। टोल प्लाजा मैनेजर आरके यादव ने बताया कि नई दरों को आज से लागू कर दिया गया है। ये दरें हर साल रिवाइज होती हैं। लेकिन पिछले साल 2024 में नहीं हो पाई थी। इस साल की नई दरों को लेकर जानकारी टोल प्लाजा पर लगा दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक