चमोली। चमोली जिला मुख्यालय के समीप के गांव ग्वाड़ के किशोर आदर्श बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारणों की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि 13 फरवरी को ग्वाड गांव के किशोर आदर्श बिष्ट गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर गैर पुल के समीप अचेत अवस्था में मिला था। जहां से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम उसे जिला चिकित्सालय लायी थी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। तीन दिन बाद भी मौत के कारणों का पता न चलने पर शनिवार को ग्वाड़ गांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आदर्श के मौत के कारणों की छानबीन करने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीणों और परिजनों ने एक छात्रा पर आरोप लगाया है कि उसने आदर्श को 12 फरवरी को अपने घर बुलाया। छात्रा ने थाने में कबूल किया कि उसने उक्त तिथि को आदर्श को फोन कर बुलाया। ग्रामीणों ने मांग की कि छात्रा में आदर्श को अपने घर क्यों बुलाया इसकी जांच की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर मामले का खुलासा नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इधर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। प्रशासन को दिये ज्ञापन में जिपंस योगेन्द्र सेमवाल, कमलेश सिंह, प्रियंका बिष्ट, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, सुरमा देवी, नीरज बिष्ट आदि हस्ताक्षर किए।
खबरें और भी हैं...
57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 53526 मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाए गए देहरादून
उत्तराखंड, देहरादून