आनलाइन गेम की वजह से जान गवाने वाले छात्र के मामले में झारखंड से अभियुक्त गिरफ्तार, जानिए क्या-क्या हुए खुलासे

आनलाइन गेम की वजह से जान गवाने वाले छात्र के मामले में झारखंड से अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आनलाइन गेमिंग में पैसे गंवाने के बाद अपनी जान देने वाले किशोर की आत्महत्या केस को मोहलनालगंज थाना की पुलिस ने साइबर क्राइम टीम के सहयोग से सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस झारखंड राज्य से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बिहार के एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गांव का रहने वाला छठवीं के छात्र यश ने आत्महत्या कर लिया था। जांच में पाया गया कि आनलाइन गेमिंग अपने पिता सुरेश के खाते से 13 लाख रुपये गवां दिए थे। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कार्रवाई करते हुए झारखंड निवासी सनत गोराई (20) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से चार लाख 71 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य चीजें बरामद हुई जो यश के पैसों से खरीदी थी।

पूछताछ में उसने बताया कि वह फ्री फायर मैक्स आनलाइन गेम खेलता था । इस दौरान उसकी मुलाकात लखनऊ के यश से हुई थी। दो माह से यश उसके सम्पर्क में था, तभी उसने गेम खेलना और आईडी बेचने का लालच देकर उसके पिता के खाते से पैसे ट्रांसफर कराए। कुछ दिन बाद जब आईडी नहीं मिली तो वह उससे पैसे मांगने लगा। तब मैने धमकी की और कहा कि उसे उसका पैसा नहीं मिलेगा। उसका गेमिंग अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। उसे मानसिक प्रताड़​ना देने लगे, जिसके बाद यश ने आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद आरोपित यश की ईमेल आईडी और पासवर्ड से मोबाइल फार्मेट करके सबूत को नष्ट करने का प्रयास किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक