आपदा प्रभावित राज्यों की स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी की नजर, उत्तराखंड की जानी स्थिति, भेजी मदद

– पीएमओ ने हर आवश्यक सहायता के लिए किया आश्वस्त, जेपी नड्डा ने भी जानी स्थिति

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के आपदा प्रभावित राज्यों में उत्पन्न स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आपदा प्रभावित उत्तराखंड के पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली है। मोदी ने उत्तराखंड में रेस्क्यू के लिए वायुसेना का चिनूक, एमआई-17, तीन टैंकर एटीएफ की मदद भी भेजी है।

दरअसल, उत्तराखंड के लिए 31 जुलाई की रात हर किसी के जेहन में वर्ष 2013 की आपदा की याद दिला दी थी। भारी बारिश और भूस्खलन से देश के आपदा प्रभावित राज्य उत्तराखंड की भयावह स्थिति थी। ऐसे में जन हानि के साथ भारी नुकसान हुआ है। हालांकि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एटीएफ, वायुसेना समेत आपदा प्रबंधन टीम और पूरा सरकारी तंत्र राहत-बचाव कार्य में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर पीएमओ ने हर आवश्यक सहायता के लिए आश्वस्त किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी स्थिति की जानकारी ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें