
इसमें कोई शक नहीं कि आमिर खान को बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक माना जाता है जो अपना हर काम बेहद बारीकी से करते है. जी हां तभी तो आमिर खान की फिल्मो को परफेक्ट कहा जाता है. बरहलाल आमिर खान की हर फिल्म में कोई न कोई मैसेज और अच्छी बात जरूर छुपी होती है. यानि अगर हम सीधे शब्दों कहे तो आमिर खान ऐसी फिल्मे ज्यादा बनाते है, जिसे देखने के बाद लोगो को नया उद्देश्य मिल सके. हालांकि अगर हम उनकी निजी जिंदगी की बात करे तो अपने निजी जीवन के बारे में आमिर खान ज्यादा बात नहीं करते. मगर ये तो सब को मालूम है कि आमिर खान ने अपने जीवन में दो शादियां की है और उन दोनों शादियों से उन्हें बच्चे भी हुए है.
गौरतलब है कि जब आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था, तब वो खूब चर्चा में आए थे. वैसे आपको जान कर ताज्जुब होगा कि आमिर और रीना दत्त यानि उनकी पहली पत्नी आपस में पड़ोसी थे और उनके घर एकदम आमने सामने थे. ऐसे में जब आमिर खान ने पहली बार रीना को खिड़की से देखा तो उन्हें रीना को देखते ही उससे प्यार हो गया था. हालांकि अभी तक ये प्यार केवल एक तरफा था. वो इसलिए क्यूकि आमिर खान तो अपने प्यार का इकरार कर चुके थे, लेकिन रीना ने कोई जवाब नहीं दिया था. बरहलाल रीना ने आमिर खान का प्यार स्वीकार करने में थोड़ा समय जरूर लगा दिया, लेकिन आखिर में उन्होंने भी अपने प्यार का इकरार कर ही दिया.
मगर इन दोनों के रिश्ते की सबसे बड़ी रुकावट इनका अलग अलग धर्म था. जी हां जहाँ एक तरफ रीना हिन्दू थी, वही दूसरी तरफ आमिर खान मुस्लिम थे. ऐसे में दोनों के घर वाले इनके रिश्ते के खिलाफ थे. मगर इतने विरोध के बाद भी इन दोनों ने घर से भाग कर अपने दोस्तों की मदद से कोर्ट में शादी कर ही ली. हालांकि ये बात इन दोनों ने ही काफी दिनों तक सबसे छुपा कर रखी थी. बता दे कि शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए. इनमे से लड़के का नाम जुनैद और लड़की का नाम इरा है. देखते ही देखते इनकी शादी को पंद्रह साल बीत गए और फिर इन दोनों ने अचानक ही अलग होने का फैसला कर लिया.
जी हां बता दे कि साल 2001 में ये दोनों अलग अलग रहने लगे. दरअसल इन दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह अभिनेत्री प्रीती जिंटा को बताया गया था. वो इसलिए क्यूकि तब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर और प्रीति में नजदीकियां काफी बढ़ गई थी. हालांकि ये केवल एक अफवाह थी, लेकिन इन अफवाहों का असर रीना पर पड़ रहा था.
जिसके तहत इन दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला ले लिया. वो कहते है न कि जिस रिश्ते में यकीन नहीं होता, वो रिश्ता कभी सफल नहीं हो सकता. बता दे कि तलाक के बाद बच्चो की कस्टडी रीना को दी गई और आमिर खान को हफ्ते में तीन बार अपने बच्चो से मिलने की मंजूरी दी गई. हालांकि आज भी ये दोनों अच्छे दोस्तों की तरह मिलते है और अपने बच्चो के जीवन को लेकर कई फैसले एक साथ करते है.















