नई दिल्ली (ईएमएस)। आयकर विभाग की नजर इस समय टैक्स चोरों पर लगी हुई है। हाल ही में आयकर विभाग को टैक्स चोरी का पता चला है. जिसमें 89 कंपनियां आईटी विभाग की रडार पर हैं। इसमें 100 करोड़ की ब्लैक मनी का मामला सामने आ रहा है। जानकारी मिलने के बाद से आयकर विभकि सक्रिय हो गया है और इन टैक्स चोरों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। बता दें कि आयकर विभाग के मुताबिक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के हेर-फेर मामूली लेन-देन के जरिए किए गए हैं। खास बात ये है कि ये सभी ट्रांजक्शन विदेश से किए गए हैं। आयकर विभाग को 2019-20 और 2020-21 के दौरान होने ये ट्रांजेक्शन होने का शक है।
रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे पूछा जा रहा है कि ये लेन-देन क्यों और किस वजह से हुए हैं। इन ट्रांजेक्शन की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये सभी लेन-देन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के हैं और इनमें आयकर विभाग का शक जताया जा रहा है और तीसरी शक पैदा करने वाली बात ये है कि ये सभी ट्रांजेक्शन विदेश से किए गए हैं. जिस पर संबंधित लोग अब तक उचित ब्यौरा नहीं दे पाए हैं। उचित ब्यौरा न दे पाने के कारण उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।