आयरलैंड पहुंचते ही भारतीय टीम ने रणनीति बनाने के साथ ही अभ्यास भी किया, जानिए क्या है प्लानिंग

डबलिन (ईएमएस)। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरे में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी रणनीति बनाने में लग गयी है। दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को यहां खेला जाएगा। डबलिन पहुंचते ही भारतीय टीम इंडिया अभ्यास के लिए मैदान में उतर गयी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन तस्वीरें भेजी हैं। इसमें खिलाड़ी नये कोच सितांशु कोटक के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ की बातों को ध्यान से सुनते हुए दिखे। युवाओं से भरी इस टीम में सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह करीब एक साल के बाद टी20 क्रिकेट से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। बुमराह ने अपना अंतिम टी20 अंतराष्ट्रीय मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद चोट और सर्जरी के कारण वह टीम से बाहर रहे हैं। अब इस सीरीज में उनकी फिटनेस का भी अंदाज हो जाएगा। इस सीरीज में पता चलेगा कि बुमराह कितने ओवर आराम से कर पाते हैं। बुमराह का एशिया कप और विश्व कप से पहले फिट होना भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। वह डेथ ओवर्स में अपनी घातक यॉर्कर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

बुमराह पहली बार टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक मैच में टेस्ट टीम की कप्तानी की है। बुमराह ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें और अंतिम टी20 में टीम की कप्तानी की थी। वह टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले भारत के 11वें कप्तान होंगे। भारत की ओर से अब तक दस खिलाड़ियों ने टी20 में कप्तानी की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू