ऑरेंज कैप की दौड़ में डु प्लेसिस, पर्पल कैप की दौड़ में तुषार शीर्ष पर
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के साथ ही रॉयल चॅलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हो गयी हैं। आरसीबी अब 10 में से पांच जीत और पांच हार के साथ ही अंक तालिका में पांचवें स्थान पर फिसल गयी है। पिछले पांच मुकाबलों में उसे दो में हार मिली है। अब उसे अपनी उम्मीदें बनाये रखने के लिए बचे हुए सभी चार मैचों को जीतना होगा। आरसीबी को प्लेऑफ में अपनी उम्मीदे बनाये रखने के लिए मुंबई, राजस्थान, हैदराबाद और गुजरात पर जीत दर्ज करनी होगी।
वहीं गुजरात टाइटंस 10 में से सात मुकाबले जीतकर अभी अंक तालिका में पहले नंबर पर बरकरार है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ ही दूसरे व लखनऊ और राजस्थान तीसरे और चौथे स्थान पर बनी हुई है।
वहीं सबसे अधिक रनों के लिए मिलने वाली ऑरेंज कैप पर आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस की दावेदारी बनी हुई है। डु प्लेसिस ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 45 रन बनाए। ऐसे में अब डु प्लेसिस के 10 मैचों में 467 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे बनी हुई है। इसके अलावा आरसीबी के विराट कोहली भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पांच खिलाड़ियों में बने हुए हैं। विराट के नाम 10 मैचों में 376 रन है।
वहीं सबसे अधिक विकेट लेने पर मिलने वाली पर्पल कैप के लिए सीएसके के युवा तुषार देशपांडे ने अपना दावा किया है। तुषार ने अब तक 11 मैचों में 19 विकेट लिए हैं और वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर एक पर बने हुए हैं। पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिर राशिद खान 18-18 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।