आर्थिक तंगी से परेशान कारपेंटर ने पत्नी और 13 साल की बेटी की हत्या कर खुद लगा ली फांसी

– पत्नी के सिर पर बेसबॉल के बेट से किया वार, बेटी का तकिये से दम घोंट कर सिर को दीवार पर मारा

 
भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के अरेरा हिल्स इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहॉ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कि और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। हत्या के समय पत्नी और बेटी शोर न करें इसके लिये पति ने पत्नी और बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। बताया गया है कि काम न होने के कारण पति बीते काफी समय से आर्थिक रुप से परेशान चल रहा था, इसे लेकर उसका पत्नी से विवाद होता था, और तनाव के कारण वह आए दिन शराब पीने लगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भीमनगर के रहने वाला 48 वर्षीय धन्नालाल प्रजापति पुत्र फूल चंद्र प्रजापति कारपेंटर का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी मंजू (38) बेटी खुशी (13) और बेटा अरूण (15) हैं। 

बेटा अरूण विवेकानंद स्कूल में 8वीं का छात्र है, जबकि खुशी छठवीं कक्षा में पढ़ती थी। धन्नालाल के पास बीते काफी दिनों से कोई काम नहीं था। कमाई न होने के कारण उसका परिवार आर्थिक रुप से परेशानी में चल रहा था। तनाव में आकर धन्नालाल रोजाना शराब पीने लगा। परिवार में आर्थिक तंगी और पति की शराब पीने की लत के कारण पत्नी मंजू से उसका विवाद होने लगा। 21 अप्रैल की रात परिवार ने खाना खाया इसके बाद सब सोने चले गए। धन्नालाल, पत्नी, बेटी के साथ कमरे में सो गया था, वहीं बेटा अरुण दूसरे कमरे में अकेला सोया था। दरम्यानी रात करीब ढाई बजे अरुण पानी पीने के लिये उठा और उसने सोने के लिये पिता से अंदर वाले कमरे में आने के लिये पूछा लेकिन पिता ने उसे मना कर दिया।

 अगली सुबह करीब बजे तक जब माता-पिता सोकर नहीं उठे, तो अरुण ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला और न ही किसी ने दरवाजा खोला। इस पर अरुण ने पास में रहने वाले रिश्तेदार को सारी बात बताई, वहीं आस-पास के लोग भी वहॉ आ गये। सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा, अंदर का मंजर देखकर उनके पैरो तले जमीन निकल गई। कमरे में मंजू व बेटी खुशी की लाशे कमरे में पड़ी , जबकि धन्नालाल का शव पंखे पर बने फंदे पर लटका हुआ था। 

हालांकि लोगों ने तत्काल ही तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी व बेटी के सिर पर डंडे से मारने का एक-एक चोट का निशान मिला है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवो को पीएम के लिये भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिये। अब तक की जांच में साफ हुआ कि आरोपी ने पहले सो रही बेटी के मुह पर तकीया रख दम घोंट दिया। बाद में उसके सिर को दीवार पर मारा। कारणो की छानबीन में जुटी पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में बेटे अरुण ने पुलिस को बताया कि बीते करीब दो माह से उसके पिता धन्नालाल के पास कोई काम नहीं था। जिसके कारण उनका परिवार आर्थिक रुप से काफी परेशान चल रहा था।

 तंगी होने के कारण अरुण ने बीते दिनो न्यू मार्केट में कपड़े की दुकान में काम करना शुरू किया था। पिता के पास काम नहीं था। वहीं उन्हें रोजाना शराब पीने की लत लग गई थी। घर में परेशानी होने और पिता की शराब पीने की लत के कारण मां उन्हें कोई दूसरा काम करने कि समझाइश देती थीं, जिसे लेकर माता-पिता के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा होता था। हत्याओ का शोर किसी को सुनाई ने दे इसके लिये धन्नालाल ने पत्नि और बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। उसने पत्नी के सिर पर सोते समय बेसबॉल के बेट से जोरदार प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बेटी खुशी का तकिये से मुंह दबाकर हत्या कि और बाद में बेटी का सिर दीवार पर दे मारा। पुलिस का अनुमान है कि रात करीब ढाई बजे जब अरुण पानी पीने के लिये उठा था, उस समय तक धन्नालाल पत्नी व बेटी को मार चुका था और बाद में खुद ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस घटना में आगे की कार्यवाही कर रही है।

खबरें और भी हैं...