इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेंगे आईपीएल से बाहर चल रहे कुछ अनुभवी क्रिकेटर, जानिए क्या है तैयारी

मुम्बई । आईपीएल से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज को देखते हुए अभ्यास के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में खेल सकते हैं। भारत ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मई-जून में चार दिवसीय दो मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम को आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगा। भारतीय टीम सला 2007 के बाद से ही यहां पहली सीरीज जीतने उतरेगी।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, ‘पहला चार दिवसीय मैच 30 मई से कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस के स्पिटफायर मैदान में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच एक सप्ताह बाद छह जून से नॉर्थम्प्टन के काउंटी मैदान में होगा। भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी इस समय आईपीएल टीमों से खेल रहे हैं। जिसके नॉकआउट मैच 20, 21 और 23 मई को खेले जाएंगे जिसके बाद 25 मई को फाइनल होगा। भारतीय चयनकर्ताओं को इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ‘ए टीम की घोषणा करने के लिए काफी समय मिल गया है और ऐसे में पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे करुण नायर को टीम में जगह मिल सकती है।

करुण ने साल 2024-25 के घरेलू सत्र में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और रणजी ट्रॉफी में भी उनके नाम नौ मैचों में 54 के औसत से चार शतक और दो अर्धशतकों के साथ ही 863 रन हैं। इस दौर में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन