इंटरनेट पर असुरक्षित बच्चे : बच्चों से जुड़े साइबर अपराधों में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नई दिल्ली । हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी नितारा ऑनलाइन गेम खेलते समय एक अनजान व्यक्ति के संपर्क में आई, जिसने उससे अश्लील तस्वीरें भेजने की मांग की। नितारा ने तत्काल अपनी मां को इसकी जानकारी दी, जिससे बड़ी घटना टल गई। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि साइबर अपराधी अब बच्चों तक गहराई से अपनी पहुंच बना चुके हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में बच्चों के खिलाफ अपराध के 1,77,335 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.2 प्रतिशत अधिक हैं। खास बात यह है कि 2021 से 2022 के बीच बच्चों से जुड़े साइबर अपराधों में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका मतलब यह है कि जैसे-जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है, वैसे-वैसे उनसे जुड़े जोखिम भी तेजी से बढ़े हैं।

अपराधी अब ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया चैट्स के जरिए बच्चों को निशाना बना रहे हैं। वे पहले भरोसा जीतते हैं, फिर धीरे-धीरे निजी जानकारी जैसे कि फोटो, वीडियो या बैंक डिटेल्स हासिल करते हैं। इसके बाद वे पैसों की मांग या ब्लैकमेलिंग के जरिए बच्चों और उनके परिवारों को मानसिक तनाव में डाल देते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दर्दनाक मामला सामने आया, जहां एक छठी कक्षा के छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड में अपने पिता के बैंक अकाउंट से 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई, तो तनाव में आकर बच्चे ने आत्महत्या कर ली।

विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर माता-पिता को सतर्क नजर रखनी चाहिए। उन्हें इंटरनेट के फायदे और खतरे दोनों समझाने चाहिए। पैरेंटल कंट्रोल, समय सीमा और कंटेंट फिल्टरिंग जैसे फीचर्स का इस्तेमाल जरूरी है, ताकि बच्चे सुरक्षित वातावरण में इंटरनेट का उपयोग कर सकें। यदि कोई बच्चा साइबर अपराध का शिकार हो जाए, तो तुरंत पुलिस या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए। साथ ही स्क्रीनशॉट, चैट या लिंक जैसे सबूत सुरक्षित रखना भी महत्वपूर्ण है। डिजिटल दुनिया जितनी उपयोगी है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है, खासकर तब जब बात बच्चों की सुरक्षा की हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक