इंतज़ार ख़त्म : एप्पल 12 ‎सितंबर को नई आईफोन सीरीज लांच करेगी, जानिए खासियत

मुंबई (ईएमएस)। एप्पल हर साल की तरह इस साल फिर एक बड़ा इवेंट का आयोजन करने ला रहा है। इस इवेंट में एपल ने आईफोन 15 सीरीज लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है ‎कि 12 सितंबर को ही नई आईफोन सीरीज लॉन्च की जाएगी।

गौरतलब है ‎कि आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में इस बार डायनैमिक आईलैंड का फीचर दिया जाएगा जो मौजूदा आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में दिया जाता है। इसके अलावा कई छोटे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि डिजाइन वही पुराना होगा और इसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इस आईफोन 15 सीरीज के साथ कंपनी चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट देगी इससे पहले तक चार्जिंग के लिए कंपनी का प्रोप्राइटी चार्जर यूज किया जाता था, लेकिन अब किसी भी एंड्राइड फोन के चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा जो यूएसबी टाइप सी सपोर्ट करते हैं।

एपल 15 सीरीज के साथ एप्पल वॉच सीरीज 9 के साथ एसई वेरिएंट भी पेश कर सकती है। एप्पल का ये इवेंट 12 सितंबर को रात 10:30 बजे से शुरू होगा और हर बार ये करीब एक घंटे तक चलेगा। ये इवेंट हेडक्वॉर्टर ऐपल पार्क से लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक