इंतज़ार ख़त्म : किआ सोनेट इस तारीख को देगी भारतीय बाजार में दस्तक, जानिए क्या है कीमत

-डीलरशिप पर अनौपचारिक बुकिंग प्रारंभ

नई दिल्ली (ईएमएस)। किआ सोनेट 14 दिसंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है। कंपनी ने चुनिंदा डीलरशिप पर अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। एसयूवी को 20,000 से 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है।

बीते दिनों किआ ने इसका टीजर और स्केच तस्वीरें शेयर की थी। किआ सोनेट फेसलिफ्ट में नया फ्रंट बंपर, नया हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर, नई फॉगलैंप हाउसिंग, क्रोम बिट्स, बॉडी क्लैडिंग, प्लास्टिक व्हील कैप और अलॉय व्हील डिजाइन भी बदला हुआ है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में 6-स्पीड आईएमटी गियरबाक्स होगा।

इसके अलावा टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलेगा। इसमें अडास तकनीक भी मिलेगी।पीछे एलईडी लाइट बार से जुड़ी नई रैपअराउंड टेललैंप, ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ मोटा रियर बंपर भी दिया है। इसके अलावा इस गाड़ी में नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी