

Israel was compelled to respond after the Houthis escalated on Friday by launching a missile with a multiple warhead. The Air Force and Navy carried out powerful strikes in Yemen, targeting ports, energy facilities, and key enemy infrastructure. The wave of attacks has concluded… pic.twitter.com/hFbyPdzvUD
— 🌞🟣General_QuackerDDF🍅🌞 (@CarmeliBarak) August 24, 2025
राष्ट्रपति भवन और मिलिट्री एकेडमी के पास भी धमाके
स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट राष्ट्रपति भवन और सैन्य अकादमी के पास हुए। सबीन स्क्वायर, जो राजधानी का मुख्य सभा स्थल है, वहां भी धुएँ के गुबार उठते हुए दिखे। एक स्थानीय निवासी हुसैन मोहम्मद ने बताया, “विस्फोट इतना तेज था कि ऐसा लगा जैसे धरती हिल गई हो।” वहीं अहमद अल-मेखलाफ़ी ने कहा, “हमारे घर की खिड़कियाँ टूट गईं और दीवारें कांपने लगीं।”
हूती विद्रोहियों ने दी चेतावनी – हम नहीं झुकेंगे
हमले के तुरंत बाद हूती विद्रोहियों ने इजराइल को चेतावनी दी है। हूती मीडिया ऑफिस के उप प्रमुख नसरुद्दीन आमेर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, “चाहे इजराइल जितनी भी बमबारी करे, हम गाजा के लोगों का साथ नहीं छोड़ेंगे। हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे।”
पिछले सप्ताह के बाद से यह पहला बड़ा हमला
बहरहाल यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले हूती विद्रोहियों ने इजराइल की ओर मिसाइलें दागी थीं। माना जा रहा है कि यह हमला उसी का जवाब था। इजराइली सेना ने अभी तक इस हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह यमन में पिछले सप्ताह के बाद से पहला बड़ा हमला है।