इजराइल की एयर स्ट्राइक, गाजा में 40 लोगों की मौत, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट

– रिफ्यूजी शिविर पर हमला हुआ, मरने वालों में महिला-बच्चे

गाजा । गाजा के रिफ्यूजी कैंप पर हुए हवाई हमले में 40 लोगों की रविवार की देर रात मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि ये हमला इजराइल ने किया है। हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। गाजा के अधिकारियों और फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा हमला रिफ्यूजी कैंप पर हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इजराइली कब्जे वाले इन क्षेत्रों को सेना ने सेफ जोन घोषित किया था, लेकिन जब विस्थापितों को यहां पर रखा गया तो हमला किया गया।


वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्स ने हमले की पुष्टि की और कहा कि उसने राफा में हमास कंपाउंड पर हमला किया, जिसमें कुछ समय पहले हमास के आतंकवादी काम कर रहे थे। आईडीएफ ने यह भी कहा कि हमले के बाद लगी आग के कारण कई नागरिकों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें