इजराइल ने मांगी अमेरिका से मदद, घातक गोला-बारूद की पहुंचाई खेप, क्या होने वाला है अब कुछ बड़ा

-सैन्य रशद को तत्काल ‎किया रवाना, अन्य आतंकी समर्थकों को रोकने का प्लान

वाशिंगटन (ईएमएस)। हमास के आतंकी हमलों के बाद इजराइल ने अमे‎रिका से मदद मांगी है। बदले में अमे‎रिका ने भी तत्काल घातक एयरक्राफ्ट कै‎रियर में गोला-बारूद लादकर रवाना कर ‎‎दिया है। अमे‎‎रिका का यह कदम इजराइल के ‎लिए इस‎लिए भी उठाया जा रहा है ता‎कि अन्य आतंकी समर्थक देशों के हमलों को रोका जा सके। बता दें ‎कि इजराइल और हमास आतंकियों के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है। दोनों ओर से हमले जारी हैं। इस जंग की शुरुआत हमास के आतंकियों ने की थी जिसके बाद इजरायल ने जबरदस्त पलटवार किया। ‎मिली जानकारी के अनुसार इजरायल ने हमास आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। इस बीच इजराइल ने अमेरिका से भी हथियारों की मदद मांगी है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि वह इजराइल को घातक गोला बारूद भेज रहा है। इस दौरान अमेरिका का सबसे घातक एयरक्राफ्ट कैरियर भी इजराइल के पास पहुंच रहा है। जानकारी के मुताबिक बाइडेन प्रशासन अमेरिकी सैन्य भंडार से लगभग 100 मिलियन डॉलर मूल्य का गोला-बारूद इजराइल को हस्तांतरित करने पर विचार कर रहा है। ईरान, हिज्‍बुल्‍ला और सीरिया के हमले के खतरे के बीच अमेरिका ने महाविनाशक युद्धपोत यूएसएस गेरार्ल्‍ड फोर्ड और 5 गाइडेड मिसाइल क्रूजर तथा डेस्‍ट्रॉयर भेजे हैं।

बताया जा रहा है ‎कि ये सभी अभी भूमध्‍यसागर में हैं। अब इन्‍हें इजराइल के पास भेजा जा रहा है। यही नहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा है कि अमेरिका अपने घातक फाइटर जेट और हमलावर विमानों को इस इलाके में बढ़ा रहा है ताकि क्षेत्रीय प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा दिया जा सके। उनके मुताबिक, यह बताता है कि अमेरिका, इजराइल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इससे पहले जो बाइडेन और इजराइल के पीएम नेतन्‍याहू के बीच रविवार को बातचीत हुई थी और सैन्‍य रशद को तत्‍काल रवाना कर दिया गया था। इजराइल अपने आयरन डोम सिस्‍टम के लिए अमेरिका से मिसाइलें मांग रहा है। इसके अलावा गोला बारूद भी इजरायल ने अमेरिका से मांगे हैं।

अमेरिका ने कहा है कि सेना की तैनाती का उद्देश्‍य ईरान, सीरिया और अन्‍य देशों या आतंकी गुटों को इस भीषण संघर्ष में शामिल होने से रोकना है। इसके अलावा अमेरिकी नागरिकों की रक्षा के लिए पर्याप्‍त युद्धपोत मुहैया कराना है। गौरतलब है कि फलस्तीनी आतंकी समूह हमास द्वारा इजराइल पर किए रॉकेट हमलों में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा 1100 के पार पहुंच गया है। इस बीच इजराइल ने आधिकारिक रूप से युद्ध की घोषणा कर दी है। इजराइल ने जवाबी कार्रवाई में हमास के 400 से ज्यादा आतंकी ढेर कर दिए हैं। इजराइल ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स की घोषणा के साथ जवाबी कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें