सेंचुरियन (ईएमएस)। केएल राहुल के शानदार शतक 101 रनों की सहायता से भारतीय टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 245 रन बनाने में सफल रही। यह टेस्ट क्रिकेट में राहुल का आठवां शतक है। इसी के साथ उन्होंने एक अहम रिकार्ड भी अपने नाम किया है। राहुल इस मैदान पर एक से अधिक शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले राहुल ने साल 2021-22 में इसी मैदान पर 123 रन बनाये थे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं पर इन दोनो ने ये शतक अन्य मैदानों पर लगाये थे। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में दो शतक जबकि सचिन तेंदुलकर ने पांच शतक लगाये थे। भारतीय विकेटकीपर के तौर पर भी यहां सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले राहुल बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 101 रन की पारी खेली। उनसे पहले ऋषभ पंत के नाम ये उपलब्धि थी, जिन्होंने साल 2022 में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।
इस मैच में शतक के बाद राहुल का पवेलियन लौटने पर भारतीय ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों ने स्वागत किया। राहुल के इसी शतक से भारतयी टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। राहुल जब बल्लेबाजी के लिए पहुंचे थे तब आधी भारतीय टीम 107 रनों पर पेवेलियन लौट गयी थी। उसके बाद राहुल ने अंत तक एक छोर संभाले रखा। राहुल ने जिस प्रकार इस पारी में बल्लेबाजी कौशल दिखाया उससे साफ है कि वह सीमित ओवरों के अलावा टेस्ट प्रारुप में भी एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।