
आज का दिन कई राशियों के लिए शुभ है. मेष, मिथुन और कन्या राशि के लोगों को कार्य क्षेत्र में फायदा मिल सकता है. वहीं, सिंह और कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन भारी पड़ सकता है. इसलिए शांति से काम लेना लाभकारी होगा. मकर राशि के लिए रिश्तों के मामले में प्यार और सम्मान मिलेगा. कर्क राशि के लिए कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति बन सकती है. चलिए जानते हैं आज क्या कहता है बारह राशियों का राशिफल.
मेष राशि
आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सुखद, सकारात्मक और ऊर्जा से भरा रहने वाला होगा. आत्मविश्वास में कोई भी कमी नहीं होगी जिससे कठिन से कठिन काम भी आज पूरी तरह से संभव है. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार में खुशियां और प्यार रहेगा. लेकिन आज के दिन धन खर्च करने में आपको समझदारी दिखानी होगी. आज के दिन आपको किसी के मामले में बीच-बचाव करने से बचना होगा. धर्म-कर्म की तरफ आपका रूझान बढ़ेगा.
वृषभ राशि
आज आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में आपको खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. कार्यों में चल रहे प्रयासों में आज के दिन आपको सफलता मिलेगी. लाभ के अवसर मिल सकते हैं. आज के दिन जो लोग जमीन-जायदाद से संबंधी मामलों में कोई निर्णय लेने जा रहे हैं उसमें सोच-समझकर फैसला लें. आज के दिन आपको अपने ऊपर नकारात्मकता हावी नहीं होने देना है. सेहत अच्छी रहेगी और जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा.
मिथुन राशि
आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ और भाग्यशाली रहने वालो होगा. करियर में एक नया मुकाम हासिल हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अवसरों की आज कोई कमी नहीं होगी. आज के दिन भागदौड़ ज्यादा रहेगी. निवेश संबंधी योजना से आपको आज तगड़ा लाभ मिल सकता है. व्यापार में आज आपको धैर्य से काम लेना होगा नहीं लाभ के स्थान पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. परिवार में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है. आपका मन इधर-उधर के कामों में लग सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नई नौकरी के कुछ प्रस्ताव मिल सकते हैं.
कर्क राशि
आज कर्क राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला साबित होगा. कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति बन सकती है. आपको आज के दिन कुछ अच्छे और शानदार अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. कोई बड़ा काम हाथ में लगने से आपकी आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिल सकता है. लेकिन आज के दिन आपको किसी को उधार धन देने से बचना होगा. प्रेम संबंधों में आपको आज अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ निराशा से भरा रहने वाला हो सकता है. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. कार्यों में आज के दिन आपको उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितना आपने सोच रखा था. ऑफिस में काम को लेकर बॉस से मतभेद और बहसबाजी हो सकती है. ऐसे में आपको सावधान और सतर्क रहना होगा. प्रेम संबंधों के लिहाज से आज के दिन आपको अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा. कहीं बाहर धूमने के लिए भी जा सकते हैं.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों के लिहाज से अच्छा रहेगा. अचानक धन लाभ के मौके मिलेंगे. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे कुछ पुराने काम आज के दिन पूरे होंगें. आपको बहुत खुशी मिलेगी.. कार्यालय में आप अपने काम के बल पर सभी के चाहते रहेंगे. आपकी नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. आज के दिन आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. घर-परिवार में खुशियां रहेंगी. शाम के समय परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. प्रेम संबंधों में आज के दिन कुछ रोमांटिक पल आपको मिलेंगे.
तुला राशि
आज के दिन आपके द्वारा लिए गए कुछ फैसले सफल होंगे. नौकरी और व्यापार में आज का दिन सुधार वाला साबित होगा. आर्थिक स्थितियों में पहले के मुकाबले ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा. नई योजनाएं अच्छी तरह से फलीभूत होंगी. अचानक से कोई बड़ा काम या बड़ी डील आपके हाथ लग सकती है. आज के दिन आपको खर्च और आय के बीच में संतुलन स्थापित करना अच्छा रहेगा नहीं तो बेफिजूल के कामों में पैसे खर्च हो सकते हैं. घर-परिवार में खुशियां और शांति रहेगी. संतान की तरफ से आपको कोई खुशियां मिल सकती है. प्रेम जीवन में आज के दिन आपको अपने साथी का खास ध्यान रखना होगा नहीं साथी रूठ सकता है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए मेहतन से भरा रहने वाला होगा. कार्यों में सफलता हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी. भाग्य का साथ आपको आज उतना नहीं मिलेगा जितना पिछले कुछ दिनों से मिलता आ रहा है. आज के दिन रुका हुआ धन या किसी को उधार दिया हुआ धन वापस आ सकता है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज के दिन मिलाजुला ही रहेगा. कामकाज को लेकर ज्यादा भागदौड़ रहेगी. प्यार के मामले में आज के दिन आपको को नया साथी मिल सकता है. आपकी तरफ से प्रेम का प्रस्ताव स्वीकार किया जाता सकता है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सफलता हासिल करने वाला होगा. चाहे नौकरी हो या फिर व्यापार दोनों ही क्षेत्रों में लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. नौकरी करने वाले लोगों को आज के दिन कुछ सुनहरे मौके मिल सकते हैं. किसी नई जगह से फोन आ सकते हैं जिसे आपको स्वीकार्य कर लेना होगा. जिससे आपके प्रमोशन और वेतन में वृद्धि का रास्ता खुल सकता है. वहीं जो लोग किसी व्यापार आदि में लगे हुए हैं उनके लिए आज का दिन मुनाफा अर्जित करने के लिए बहुत अच्छा है.
मकर राशि
आज के दिन मकर राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा. प्रेम संबंधों में आज के दिन बहुत ही रोमांटिक पल आपको मिलेंगे. साथी के साथ पूरा दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. वहीं लाभ के कुछ अच्छे मौके भी आपके हाथ लग सकते हैं. आज के दिन आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. कुछ मामलों में आज आपको ध्यान रखना होगा खास तौर पर अपनी योजना को गुप्त ही रखना होगा. कामकाज के मामले में दिन मिलाजुला साबित होगा.
कुंभ राशि
आज के दिन आपके लिए कुछ ज्यादा भागदौड़ से भरा रहने वाला होगा. आपको अपने कार्यो में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी तभी सफलता मिलेगी. आज आप लोगों के बहुत काम आएंगे. आज के दिन कहीं से आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी. आज के दिन किसी महत्वपूर्ण मामलों में सोच-समझकर फैसला लेना होगा. सेहत के मामले में आपको सतर्क रहना होगा. बाहर की तली-भूनी चीजों को खाने से परहेज करें और वाहन सावधानी के साथ चलाएं.
मीन राशि
आज के दिन आपकी आय में इजाफा हो सकता है और सेहत अच्छी रहेगी. लोगों से आज के दिन आपका मेल-मिलाप रहेगा जिससे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे. कोई नया काम आज के दिन आपके हाथ लग सकता है. आज के दिन आपकी नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी का रहेगा. रिश्तों में नयापन और मधुरता आज के दिन आपको देखने को मिलेगी. लेकिन आज के दिन किसी के बहकावे में आपको आने स बचना होगा. लाभ के अवसरों में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिलेगी. कुछ नया काम करने के लिए आपका मन करेगा जिसमें आपको सफलता प्राप्ति होगी. माता-पिता और परिजनों का भरपूर साथ आपको मिलेगा.