
आज के जमाने में हर लड़का चाहता हैं कि उसकी लाइफ में भी एक ऐसी लड़की हो जिससे वो प्यार कर सके, जो उसका ख्याल रखे और दोनों ख़ुशी ख़ुशी साथ में रहे. लेकिन आज के जमाने में गर्लफ्रेंड बनाना इतना आसान भी नहीं हैं. बहुत सरे पापड़ बेलने पड़ते हैं तब जाकर कहीं गर्लफ्रेंड बनती हैं. यदि बन भी जाए तो ये डर हमेशा रहता हैं कि कहीं गर्लफ्रेंड छोड़ ना दे.
ऐसा कहा जाता हैं कि प्यार होने पर जितनी ख़ुशी नहीं होती हैं उससे कही ज्यादा दुःख प्यार में धोखा मिलने पर होता हैं. वैसे भी आज के जमाने में लड़को के लिए किसी भी लड़की को पटाना बेहद मुश्किल काम होता हैं. ऐसे में जब वही लड़की बाद में उन्हें धोखा दे तो बड़ा दुःख होता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ उन टाइप की लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लड़को के साथ टाइमपास करना पसंद करती हैं या अपने मतलब के लिए उन्हें इस्तेमाल करती हैं. लड़को को इस टाइप की लड़कियों को जरूर पहचान लेना चाहिए वरना बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता हैं. आपकी इस काम में मदद करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.
- यदि लड़की आपको बॉयफ्रेंड बनाने के बाद आप में कमऔर आपकी दौलत में ज्यादा इंटरेस्ट लेती हैं तो समझ जाओ कि वो आप से नहीं आपके पैसो से प्यार करती हैं. मसलन यदि लड़की बार बार आपको अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए बोले, खुद आगे रहकर शॉपिंग करवाने के लिए कहे या किसी भी प्रकार से आपको ज्यादा पैसो का चुना लगाए तो समझ जाओ कि ये लड़की आपके लिए सही नहीं हैं और आपको उससे ब्रेकअप कर दूसरी लड़की से नाता जोड़ लेना चाहिए.
- कुछ लड़कियां सिर्फ शो ऑफ करने के लिए बॉयफ्रेंड बनती हैं. यदि आप अपने ग्रुप के पॉपुलर बंदे हो या दिखने में बेहद खुबसुरत हो तो इस बात के चांस ज्यादा हैं कि लड़कियां आपका इस्तेमाल अपने फ्रेंड सर्कल में अपनी धोंस जमाने के लिए कर रही हैं. ऐसे में आप यह जानने की कोशिश करे कि आप आपको लेकर कितनी केयरिंग हैं और आप से किस तरह का व्यवहार करती हैं. यदि उसका मेन मकसद आपको लेकर फ्रेंड्स के सामने शो ऑफ करना ही हैं तो आप उनसे दूरी बना ले. ये लड़कियां बाद में किसी और अच्छे लड़के के लिए आपको धोखा दे सकती हैं. या यदि आपका लुक आगे चलकर खराब हो गया तो ये आपको छोड़ देगी और किसी दुसरे लड़के के पास चली जाएगी.
- कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जिनका एक लड़के से मन नहीं भरता हैं. ऐसे में वो एक साथ कई लड़को को अपना बॉयफ्रेंड बना लेती हैं. कभी कभी तो ये हर महीने अपना बॉयफ्रेंड भी बदलती रहती हैं. ऐसे लड़कियां आप से कभी सच्चा प्यार नहीं कर सकती हैं. वो आपकी ज्यादा इज्जत भी नहीं करेगी. क्योंकि उन्हें पता होता हैं कि आप उन्हें छोड़ भी देंगे तो दस और लड़के पहले से उसके बेकअप प्लान में हैं. इसलिए इस टाइप की लड़कियों से भी दूरी बनाने में भलाई हैं. वरना बाद में आपका दिल टूट गया तो बहुत दुःख होगा.