
आत्मा, ऊर्जा, मान-सम्मान और पिता के कारक सूर्य अब मिथुन राशि की अपनी यात्रा को समाप्त करते हुए कर्क राशि में प्रेवश कर गए हैं. सूर्य 17 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे. आपको बता दें कि सूर्य एक महीने में अपनी राशि बदलते हैं, जिसे संक्रांति के नाम से जाना जाता है.
कर्क राशि के स्वामी ग्रह चंद्रदेव होते हैं और सूर्य-चंद्रमा की आपस में मित्रता का भाव रहता है. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों समेत देश-दुनिया पर भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं सूर्य के कर्क राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों के लोगों पर किस तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा.
मेष राशि
मेष राशि के लिए सूर्य चौथे भाव में होंगे जिससे आपको मान-सम्मान, भौतिक सुख-सुविधाएं और आर्थिक संपन्नता में वृद्धि करवाएंगे. लाभ के अनेकों अवसर मिलेंगे.
वृषभ राशि
आपके लिए तीसरे भाव के सूर्य बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होंगे. सुखों में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास में इजाफा होगा और परिवार में सुख-शांति रहेगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य दूसरे भाव यानी धन स्थान पर गोचर हुए हैं. इससे आपको कार्यों में सफलता के योग बन रहे हैं. बाधाएं दूर होंगी और भाग्य का साथ मिलेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए उनके लग्न भाव में सूर्य का गोचर हुआ है. ऐसे में यह आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायी होगी. आपके अधूरे कार्यों में गति मिलेगी. विवादों का अंत होगा और नया काम करने के लिए समय अनुकूल है.
सिंह राशि
12वें भाव में सूर्य आपके लिए अच्छे नहीं होंगे. परेशानियों में इजाफा होगा. आर्थिक रूप से संकटों का सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़े की परिस्थितियों का निर्माण हो सकता है. आपको अपने वाहन का प्रयोग सावधानी से करना होगा, नहीं तो दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए सूर्य का गोचर करने के बाद यह एकादश भाव में होंगे, ऐसे में सूर्यदेव आपको अवसर प्रदान करेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आय में इजाफा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार सुख-शांति रहेगी.
तुला राशि
आपके लिए दशम भाव के सूर्य अच्छे नहीं माने जा सकते हैं. परेशानियों में वृद्धि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में मतभेद उभर सकते हैं. आपको धैर्य और संयम के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करना होगा. आपको अपने कार्यों में ईमानदारी बरतनी होगी.
वृश्चिक राशि
नवम के सूर्य आपके लिए भाग्य में बढ़ोतरी और कार्यक्षेत्र में बदलाव की तरफ इशारा कर रहे हैं. करियर-कारोबार में प्रगति होगी और सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
धनु राशि
आठवें भाव से सूर्य धनु राशि वालों को कोई बड़ी सफलता दिलाएंगे. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. व्यापार में लाभ स्थितियों का निर्माण हो सकता है.
मकर राशि
आपके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ और लाभकारी रहेगा. आर्थिक मोर्चो पर आपको कामयाबी मिलेगी. विशेष योजनाओं में सफलता पाने का दिन है. आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग और समर्थन मिलेगा.
कुंभ राशि
छठे भाव के सूर्य आपके लिए कुछ मुसीबतों को बढ़ा सकते हैं. धन हानि और मान-सम्मान में गिरावट देखने को मिल सकती है. आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है.
मीन राशि
पंचम भाव के सूर्य आपके लिए अच्छा साबित होंगे. अधूरे काम पूरे होंगे. नौकरी में अच्छी सफलता और व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. भाग्य का भरपूर साथ आपको अपने हर एक कार्य में मिलेगा.