इमाम साहब जिसे खुशी-खुशी बनाकर लाए दुल्हन, शादी के 2 हफ्ते बाद वो निकला मर्द !

युगांडा की एक मस्जिद के 27 साल के इमाम को उस समय झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि दो हफ्ते पहले उन्होंने जिससे निकाह किया है, वह महिला नहीं पुरुष है। इसका खुलासा पड़ोसी के आरोपों के बाद हुआ। इसके बाद मस्जिद के इमाम पद से उसे निलंबित कर दिया गया।

इमाम शेख मोहम्मद मटूंबा ने हाल ही नबूकीरा नाम की एक महिला से दिसंबर में शादी का प्रस्ताव रखा था, जिससे उसने स्वीकार्य कर लिया था। इमाम ने दुल्हन बने व्यक्ति की कथित मौसी को मेहर की रकम में चीनी के दो बैग, दो बकरियां और कपड़े भी दिए थे।

दुल्हन की पहचान का खुलासा इमाम के पड़ोसी के आरोपों के कारण हो सका। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी ने शेख की पत्‍नी को उसके घर से टीवी और नकदी चुराते देखा है। इसके बाद पुलिस ने नबूकीरा को गिरफ्तार कर लिया। महिला की तलाशी के दौरान पता चला वह पुरुष है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मुसलमान नहीं, ईसाई है। उसका नाम रिचर्ड है। उसने इमाम से शादी पैसा हड़पने के लिए की थी।

इस खुलासे पर इमाम ने कहा, ‘‘शादी के बाद कथित नबूकीरा ने उससे दूरी बनाए रखी। पहले माहवारी का बहाना बनाया। इसके बाद माता-पिता से मिलने की बात कही। बताया कि शादी के दो हफ्ते बाद भी हमारे बीच शारीरिक संबंध नहीं बने थे। इस वजह से मुझे नबूकीरा के पुरुष होने की जानकारी नहीं थी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक