इशांत शर्मा अपनी पत्नी के साथ लिए मजे, Water Fall का वीडियो हुआ वायरल

टीम इंडिया के हाथों बेशक डब्ल्यूटीसी फाइनल फिसल गया हो, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं भारतीय टीम के हौंसले काफी बुलंद है. फ़िलहाल इन दिनों भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फैमिली के साथ इंग्लैंड में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं. दरअसल टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से खेलनी है. ऐसे में सीरीज का आगाज होने से पहले सभी खिलाड़ी इंग्लैंड की सैर पर निकल पड़े हैं. इस दौरान हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी उनकी पत्नी के साथ मजे लेते हुए देखा गया है.

ईशांत शर्मा और उनकी पत्नी के अलावा इस वीडियो में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और उनकी पत्नी भी हैं. ये दोनों खिलाड़ी जमकर वाटरफॉल का आनंद ले रहे हैं. इसी खास पल का एक वीडियो ईशांत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसे काफी लोगों ने पसंद भी किया है.

खबरें और भी हैं...