इस जोड़े का 10 साल में हो गया तलाक, लेकिन इनकी शादी के नाम है ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड !

शादी सबके लिए सुनहरा सपना होता है। सब अपनी-अपनी शादी में खास करना चाहते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसी शादी हुई जो कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गई। ये शादी खास थी, लेकिन इसका अंत दुखद रहा।

भारत के स्टील टायकून लक्ष्मीनिवास मित्तल की बेटी की शादी गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनीशा और अमित भाटिया की शादी में साल 2004 में हुई थी।

इस शादी में लक्ष्मी मित्तल ने 514 करोड़ रुपए खर्च किए। इस शादी की दुनियाभर में चर्चा हुई। 6 दिनों तक शादी का कार्यक्रम पेरिस में चला।

मित्तल के दामाद बने अमित भाटिया लंदन में बैंकर थे। हालांकि, सबसे महंगी शादी समारोह में जो रिश्ता बना था वह आगे चल नहीं पाया। साल 2014 में मित्तल की बेटी वनिशा और अमित के बीच तलाक हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति के बाद तलाक ही लिया है। लेकिन इस शादी में खर्च किए गए रकम के आधार पर इसे गिनीज बुक में एंट्री मिल गई और ये दुनिया की सबसे महंगी शादी बन गई।

खबरें और भी हैं...