अगर आप शादी के लिए फुटवेयर्स की शॉपिंग करने जा रही हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखें जैसे शादी का वेन्यू, सीज़न और उससे भी ज्यादा जरूरी आउटफिट्स। लहंगे और साड़ी के साथ अलग-अलग स्टाइल वाले फुटवेयर्स अच्छे लगते हैं लेकिन कुछ एक स्टाइल ऐसी होती है जिन्हें आप ट्रेडिशनल ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।
ऐसा कभी न सोचें कि एक भारी भरकम लहंगे या किसी भी आउटफिट के नीचे फुटवियर मुश्किल से दिखेंगे बल्कि एक अच्छे फुटवियर आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं। अगर आप भी अपनी शादी के लिए फुटवियर लेने की सोच रही हैं तो आज हम आपको दे रहे हैं खास टिप्स जो आपकी मदद कर सकते हैं।
गोल्डन और सिल्वर हील
शादी के दिन सब कुछ जगमगाता और सुनहरा नज़र आता है। यदि आपके फुटवियर भी चमकते हुए नज़र आयें तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। इस दौरान आप गोल्डन और सिल्वर फुटवियर ट्राय कीजिये। यह हर तरह की ड्रेस के साथ मैच हो जाते हैं। इसके अलावा यह शाम की रौनक को भी और बढ़ा देते हैं।
सीज़न का ध्यान रखें
फुटवेयर्स की खरीददारी करते समय सीज़न का खासतौर से ध्यान रखें। गर्मियों में जहां ओपन स्टाइल सैंडल कम्फर्टेबल रहती है वहीं सर्दियों में वेल्वेट पैटर्न वाली सैंडल। सबसे ज्यादा मायने रखता है वेडिंग वेन्यू। जैसे अगर आप बीच वेडिंग कर रही हैं तो हर तरीके से कम्फर्टेबल रहने के लिए फ्लैट्स के ऑप्शन्स चुनें। वहीं अगर शादी का वेन्यू गॉर्डन, स्टोन और वुडन फ्लोर है तो ऐसे में ब्लॉक हील्स बेस्ट रहेंगे।
मोजडी और जूती
अपनी शादी में ट्रेडिशनल फुटवियर ही पहनना चाहती हैं तो मोजडी या जूती पहन सकती हैं। इसमें आपको बहुत-सी डिज़ाईन्स आसानी से मिल सकती है। इसमें आपको एंब्रॉयडरी के साथ बहुत-से एथनिक पैटर्न भी मिल जायेंगे। इस तरह के फुटवियर को आप साड़ी या फिर लहंगे के अलावा अन्य ड्रेसेस पर भी पहन सकती हैं।
प्लेटफॉर्म हील्स
जिन दुल्हनों को हाइट भी चाहिए और वे पेंसिल हील्स कैरी करने में कंफर्टेबल नहीं होतीं तो वे प्लेटफॉर्म हील्स चुनती हैं। प्लेटफॉर्म हील्स में एड़ी से नीचे दी गई हील और पैरों की उंगलियों के पास वाला टो एरिया मोटा होता है, जिससे बार-बार डिसबैलेंस होने का झंझट खत्म हो जाता है और लहंगे में आप पूरी तरीके से कंफर्टेबल रहती हैं।
बजट नहीं पसंद पर ध्यान दें
जब बात आती है आपकी खुद की शादी की तो आपको अपनी इच्छाएं पूरी करने की पूरी इजाज़त होती है। अब चाहे उसके लिए आपको बजट से बाहर फुटवियर लेना हो या फिर भड़कीले किस्म के फुटवियर लेने हों। अपने आपको इस खास मौके के लिए न रोंके।