इन दिनों शादियों का सीजन है। आमतौर पर इन मौकों पर महिलाएं कुछ ट्रेडिशनल पहनना पसंद करते हैं। ट्रेडिशनल में चमकीले रंग से परहेज करती हैं। हम आपको बताएंगे शादियों के सीजन में कैसे अपने लुक को ट्रेडिशनल रखने के साथ-साथ सिंपल भी रखा जा सकता है।
कॉटन ,ब्रोकेड ,जॉर्जेट
स्टाइल के साथ-साथ एक जरूरी बात होती है फैब्रिक का अच्छा होना इसलिए चंदेरी, कॉटन, मलमल, जॉर्जेट और ब्रोकेड को फैब्रिक के तौर पर चुन सकती हैं। यह कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइल स्टेटमेंट को बनाए रखने में मदद करेंगे।
रंगों से समझौता नहीं
आउटफिट चुनते वक्त रंगो पर पूरा ध्यान रखना जरूरी होता है। जैसे इस समय हल्के हैंड क्राफ्टेड काम के साथ सॉलिड रंग ज्यादा चलेंगे। शादी के सीजन के खास रंगों में कोरल कलर्स के साथ आइवरी व गोल्ड को ज्यादा पसंद किया जाता है।
लौट आया ब्रोकेड का फैशन
आमतौर से बनारस में बनने वाली पॉकेट फैब्रिक कपड़ों पर दिखाई देती है। गोल्ड और सिल्वर धागों से मिलकर बना होने की वजह से यह फैब्रिक किसी भी खास समारोह कार्यक्रम में एक बहुत अच्छा लुक देता है। और लोग आपके परिवार को ध्यान से देखे बिना नहीं रह पाते हैं।
एसेसिरिज हो खास
अपने लोग को खास बनाने के लिए धातु के आभूषणों को एसेसिरिज के तौर पर काम में लिया जा सकता है इसके साथ ही पारंपरिक गहने चांदी को भी अपने लुक में शामिल किया जा सकता है और इन दिनों कलेक्शन में रेशम और ब्रोकेड से बने गहनों का भी इन दिनों फैशन है।
वर्क हो लाइट
वर्क में पहले वाली बात नहीं रही। भारी भरकम वर्क की जगह लाइट वेट वर्क का ट्रेंड हैं। शादियों के मौके पर भी लाइट वर्क वाले आउटफिट्स का चलन आ गया है। हैंड क्राफ्टेड मोटिफ और कट्स के साथ प्रयोग इन दिनों ज्यादा हो रहा है। इसलिए अपने लुक के हिसाब से कुछ इस तरह के ऑप्शन चुन सकती हैं।