इस दर्दनाक बीमारी से लड़ रहे हैं सलमान, 10 बरस से बेतहाशा तकलीफ झेल रहे हैं दबंग खान

Salman Khan diagnosed with this severe disease

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान को कौन नहीं जानता, हालांकि सलमान के फैंस ना केवल देश में ही है बल्कि दुनियाभर में हैं मगर बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे की उनके दबंग भाई एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है। आज हम आपको सलमान की इस बीमारी के बारें में बताने जा रहे है ताकि उनके फैन भी उनके बारे में थोड़ा और जान सके।  तो आइए जानते हैं सलमान खान की इस बीमारी को।

आपको बता दे की बॉलीवुड के दबंग खान को “ट्राईजेमिनल न्यूरॉल्जिया” (Trigeminal Neuralgia) नामक बीमारी है जो की एक न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर की बीमारी है। बताना चाहेंगे कि सलमान खान ने इस बीमारी का काफी लंबे समय तक इलाज भी कराया है जिसके लिए वो अक्सर अमेरिका आते जाते रहते हैं।

जिस भी व्यक्ति को यह बीमारी होती है उसके चेहरे के कई हिस्सों जैसे जबड़ा, कान, सिर आदि में बहुत ज्यादा दर्द उठाने लगता है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की सलमान इस बीमारी से पिछले करीब 9 से 10 वर्षों से पीड़ित हैं।

वैसे बॉलीवुड में आज भी कई ऐसे सितारे हैं जो कि ऐसी ही कई गंभीर बीमारियों से लड़ रहें हैं या लड़ चुके हैं और इस लड़ाई को जीत भी चुके है।