
नई दिल्ली:
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जल्द ही जमाई ससुर बन सकते हैं. जी हां, 20 साल के लेफ्टी तेज गेंदबाज शाहीन ने पूर्व ऑलराउंडर से उनकी बेटी का हाथ मांगा है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस बात की पुष्टि अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए करते हुए बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने उनकी बेटी अक्सा का हाथ मांगा है और दोनों ही परिवार संपर्क बनाए हुए हैं.
शाहीन के परिवार ने अयाज खान ने कहा कि दोनों ही परिवारों के बीच पहले ही रिश्ता है और शाहिद के परिवार ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल से कहा कि रोके की रस्म जल्द ही की जाएगी. बता दें कि 20 साल के लेफ्टी शाहीन अफरीदी हालिया समय में पाकिस्तान के एक भरोसमंद तेज गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आए हैं. पाकिस्तान के लिए खेले 15 टेस्ट मैचों में शाहीन ने 48 और 22 वनडे मैचों में 45 विकेट चटकाए हैं. अफरीदी ने किए ट्वीट में शाहीन को मैदान और इससे बाहर करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार एहतिशाम उल-हक ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘ दोनों परिवार की अनुमति के बाद मैं शाहीन अफरीदी और पूर्व कप्तान की बेटी की रोके को लेकर चल रही चर्चाओं की पुष्टि करता हूं. हमारे प्रस्ताव को शाहिद के परिवार ने स्वीकार कर लिया है. हमने तय किया है कि औपचारिक रूप से रोके की रस्म अक्सा की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल के भीतर की जाएगी.’ बता दें कि शाहिद अफरीदी की चार बेटियां हैं और अक्सा सबसे बड़ी हैं. अफरीदी अक्सर अपनी बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.













