इस महिला की मां बनने की 7 कोशिशें हुईं नाकाम, फिर मदद की पड़ोसन और आ गया बेटा

इंग्लैंड की एक महिला ने नामुमकिन चीज़ को सिर्फ अपना वजन घटाकर मुमकिन बना दिया है। जी हां, दरअसल इस महिला को एक खास बीमारी की वजह से बोला गया था कि वो कभी मां नहीं बन पाएगी लेकिन शानदार तरीके से अपना वजन कम करने के बाद वो आज एक बेटे की मां बन गई।

दरअसल ये कहानी क्लो होडसन नाम की महिला की है। दो साल पहले तक वो मां नहीं बन पा रही थी। जब जांच हुई तो पता चला कि क्लो को पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नाम की एक बीमारी हुई है जिसकी वजह से उसे गर्भ नहीं ठहर पा रहा था। कई कोशिशों के बाद भी जब वो मां नहीं बन सकी तो क्लो और उसके हसबैंड जोनाथन ने फर्टिलिटी ट्रीटमेंट लेने का फैसला किया।

जब वे दोनों क्लिनिक पहुंचे तो ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले डॉक्टर ने क्लो को अपना वजन कम करने के लिए कहा। बता दें कि उस वक्त क्लो का वजन बढ़कर करीब 90 किलो पहुंच चुका था। डॉक्टर की सलाह मानते हुए क्लो ने वजन घटाना आरंभ कर दिया। क्लो की सबसे बड़ी कमजोरी चाय और शक्कर थी। वो दिनभर में 5-6 कप चाय पीती थी और इस दौरान शक्कर के 12 क्यूब्स इस्तेमाल कर लेती थी। तो उनकी पड़ोसन ने उन्हें सबसे पहले चीनी बंद करने की सलाह दी। जिसके बाद महिला ने अपनी डाइट से शक्कर और मीठे को ही हटा दिया।

इस दौरान उसने बाहर खाना खाना भी बेहद कम कर दिया। आठ महीनों तक लगातार कोशिश के बाद उसने साढ़े नौ किलो वजन कम कर लिया। इसके बाद क्लो ने जब प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो वो पॉजिटिव आया। क्लो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो अब मां बन पाएगी। क्लो अब अपने मां बनने का क्रेडिट अपने कम हुए वजन और डाइट से हटाई गई शक्कर को दे रही है।

क्लो के अनुसार 14 साल की उम्र से ही उसे अनियमित पीरियड्स आते थे लेकिन इसके लिए उसने कभी किसी डॉक्टर को नहीं दिखाया। हालांकि जब प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आईं तो वो डॉक्टर के पास गई। महिला का कहना है कि जब मुझे PCOS की बीमारी का पता चला था तो मैं शॉक्ड रह गई थी। इसके बाद रातों को मैं रोती रहती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि मैं कभी मां नहीं बन पाउंगी।

दो साल के लंबे इंतजार के बाद जुलाई 2018 में क्लो ने एक बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम उसने जोएल रखा। इसके जन्म को क्लो एक चमत्कार से कम नहीं मानती।