इस मासूम बच्ची के साथ हुआ ‘खतना’ से भी खतरनाक, कांप जायेंगे आप

आज हम आपको एक ऐसी प्रथा के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में जान कर आपका दिल दहल जाएगा. जी हां इस खबर को पढ़ने के बाद आप खुद समझ जायेंगे कि लोग कैसे प्रथा और धर्म के नाम पर मानवता को शर्मसार करते है. गौरतलब है कि अब यहाँ जिस प्रथा के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, वो पुरुषो और महिलाओ दोनों के साथ की जाती है. बता दे कि इस प्रथा का नाम खतना है. हालांकि खतना के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते, लेकिन कुछ इलाको में ये प्रथा निभाई जाती है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुस्लिम धर्म में जब एक मासूम सी बच्ची पांच साल से आठ साल तक की उम्र में पहुँचती है, तब ये फैसला किया जाता है कि उसके गुप्तांग का एक हिस्सा काट दिया जाएगा.

हालांकि इस प्रथा को करते समय कितनी तकलीफ होती है इस बात का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. बरहलाल आज जिस खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे है वो खतना से संबंधित नहीं है, बल्कि उससे भी कही ज्यादा क्रूर है. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि ये खबर मुंबई जैसे विकसित और मॉडर्न शहर से आयी है. इस खबर के बारे में जान कर आपको भी यकीन नहीं होगा. इस खबर के अनुसार ग्यारह साल की एक बच्ची के साथ उसी के घर वालो ने कुछ इतना भयानक किया, कि इसके बारे में जान कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. गौरतलब है कि यह खबर मानवेलपाड़ा. विरार मुंबई से आयी है. जहाँ ग्यारह साल की एक बच्ची को दस्त की समस्या थी. जिसके चलते बच्ची की हालत काफी बुरी थी.

मगर बच्ची की माँ ने उसकी मदद करने की बजाय उसकी बहनो को बुलाया और उनसे कहा कि हमारी बेटी भगवान् की दूत है. बता दे कि माँ के इतना कहने के बाद दोनों बहनो के दिमाग में अजीबोगरीब सी बातें चलने लगी. जी है दोनों बहने अब ये सोचने लगी कि किसी भी तरह उन्हें अपनी बहन का झाड़ फूंक करना है. बस फिर क्या था, इसके बाद दोनों बहनो ने अपनी मासूम बहन पर सिंदूर और हल्दी डाली.  इसके बाद बच्ची की माँ दर्द से कराह रही बच्ची के पेट पर जा बैठी. यहाँ तक कि ये सब करने के बाद भी दोनों बहने ये सोचने में लग गई कि आखिर वो अपनी बहन के अंदर से भूत कैसे निकाले.

ऐसे में जब बच्ची की बहनो को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने मासूम के मुँह और उसके प्राइवेट पार्ट में अपना हाथ डाल दिया, ताकि उसके अंदर से भूत बाहर निकल सके.  इस क्रूरता के चलते उनकी बहन लगातार दर्द से चिल्ला रही थी, लेकिन उन दोनों पर कोई असर नहीं हुआ. जी हां वो सब मिल कर लगातार बच्ची के साथ गलत काम करते रहे. वही अगर खबरों की माने तो बच्ची को बचाने के लिए उसके पिता और भाई भी आगे आये थे, लेकिन बच्ची की माँ ने उन्हें भी पीछे हटा दिया. बता दे कि बच्ची की माँ और उसकी बहने लगातार उसके साथ ये खौफनाक काम करती रही, जिसके बाद बच्ची शांत हो गई. इसके बाद बच्ची को इसी हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने बच्ची की माँ, बहनो और उसके पिता को मासूम की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. वैसे भी ऐसे हैवानियत से भरे लोगो के साथ यही सलूक होना चाहिए.

खबरें और भी हैं...