
बेटी की शादी के लिए माता-पिता पूरी जिंदगी प्लानिंग करते हैं. बेटी को उपहार के तौर पर ज्वैलरी देना (gift jewelery) हमारे देश में एक परंपरा हैं. पर सभी परिवारों के लिए ये आसान नहीं होता है. ऐसे में असम सरकार (Assam government) ने बेटी के माता पिता की चिंता को कुछ कम करने के लिए अरुंधति गोल्ड स्कीम (Arundhati Gold Scheme) शुरू की है. इस स्कीम के तहत लड़की की शादी (daughter’s marriage) में सरकार की ओर से मदद के तौर पर बेटी को तोहफे में 10 ग्राम सोना (10 grams gold) दिया जाता है. आइये जानते हैं की आप इस स्कीम का फायदा कैसे ले सकते हैं.
गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत Big relief for poor families
अरुंधति गोल्ड स्कीम के तहत शादी के लिए रजिस्ट्रेशन (marriage registeration) काराने वाली महिलाओं के अधिकार की रक्षा होती है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर (financially weak) माता-पिता को कुछ राहत पहुंचाना है. सरकार की ओर से दिया गया सोना लड़की को भी आर्थिक तौर पर मजबूत (financially strong) बनाता है.
इस योजना का फायदा पाने के लिए ये हैं शर्तें conditions to get the benefit of this scheme
- अरुंधति स्वर्ण योजना का फायदा (Arundhati Swarna Yojana advantage) लेने के लिए लड़की की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. साथ ही शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
- योजना का फायदा लेने के लिए दुल्हन के परिवार की सालाना कमाई (annual income) पांच लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- योजना का फायदा पहली बार शादी (first time married) करने पर ही मिलेगा. लड़के की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए.
स्कीम का इस तरह भी मिल रहा फायदा benefit of the scheme
असम (Assam) में बहुत पिछड़े इलाकों (backward areas) में बच्चों की शादियां जल्दी कर दी जाती हैं. जिससे उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य (health) पर भी बुरा असर होता है. अरुंधति गोल्ड स्कीम में मिलने वाले सोने को ध्यान में रखते हुए बहुत से परिवार बच्चों की शादी जल्दी करने से बच रहे हैं. ऐसे में सरकार की ये स्कीम कई तरह से लोगों की मदद कर रही है.















