उत्तरकाशी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का प्रथम चरण का मतदान हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न, एक क्लिक में पढ़ें कहाँ कितने पड़े वोट

जनता में दिखा भारी उत्साह, प्रथम चरण में हुआ 82.49 प्रतिशत मतदान

शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु दिखी प्रशासन की सजगता

जिलाधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट करते रहे निरंतर पोलिंग बूथों का निरीक्षण

तीनों विकासखंडो में नौगांव 81.68 , पुरोला 84.03 तथा मोरी में 82.80 प्रतिशत मतदान

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह प्रातः 8 बजे शुरू हुआ। जनपद के तीनो विकासखंडों में मतदाताओं द्वारा सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह बना रहा, प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक–चौबंध की गई थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य आज सुबह से ही तीनों विकासखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर थे। पूरे दिन उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया और सभी मतदान कार्मिकों का हौंसला बढ़ाते हुए दिखे और मतदाताओं से चुनाव प्रक्रिया पर भी फीडबैक लिया। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम चरण में नौगांव, पुरोला और मोरी तीनो विकासखंडों 82.49 प्रतिशत मतदान हुआ। नौगांव विकासखण्ड में 81.68 , पुरोला विकासखण्ड में 84.03 तथा मोरी विकासखण्ड में 82.80 प्रतिशत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।

प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी मतपेटियों को विकासखण्डवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा जिसकी मतगणना 31 जुलाई 2025 को की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक